478 केंद्रों पर बिना किसी बाधा के एसएससी की दूसरे चरण की परीक्षा हुई संपन्न
11वीं-12वीं में हिंदी भाषा के लिए 370 पद भरे जायेंगे
संवाददाता, कोलकातापश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (डब्ल्यूबीएसएससी) ने रविवार को 11वीं और 12वीं कक्षा के सहायक शिक्षक पद पर नियुक्ति के लिए परीक्षा आयोजित की. 478 केंद्रों पर परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हो गयी. आयोग के अध्यक्ष सिद्धार्थ मजूमदार ने बताया कि रविवार को राज्यस्तरीय चयन परीक्षा (एसएलएसटी) का दूसरा दौर बिना किसी गड़बड़ी के संपन्न हो गया. परीक्षा दोपहर 12 बजे शुरू हुई और 1.30 बजे समाप्त हो गयी. परीक्षा की मॉडल उत्तर पुस्तिकाएं 20 सितंबर तक आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जायेंगी. इसे दो साल तक सुरक्षित रखा जायेगा. अगर किसी भी उम्मीदवार को मॉडल उत्तर पुस्तिकाओं के बारे में कोई आपत्ति है, तो उन्हें पांच दिनों के भीतर एसएससी की वेबसाइट पर सूचित करना होगा. दुर्गापूजा के बाद परिणाम घोषित होंगे. साक्षात्कार का दौर नवंबर से शुरू होगा और नियुक्ति प्रक्रिया 31 दिसंबर तक पूरी हो जायेगी. रविवार की परीक्षा में बाहरी राज्यों के 13,517 उम्मीदवार शामिल हुए, जिनमें अधिकांश यूपी व बिहार के थे. कुल 35,726 शिक्षण पदों को भरने के लिए दो चरणों में एसएलएसटी आयोजित की गयी. इन रिक्तियों में से 23,212 पद कक्षा 9 और 10 के लिए हैं और 12,514 कक्षा 11 और 12 के लिए हैं. सात सितंबर को नौवीं और 10वीं कक्षा के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए पहले चरण की परीक्षा में 3.19 लाख अभ्यर्थियों बैठे थे. भर्ती के दो चरणों के लिए आवेदकों की कुल संख्या 5.65 लाख को पार कर गयी है. इसमें ग्यारहवीं-बारहवीं में हिंदी भाषा के लिए 370 पद उपलब्ध हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

