कोलकाता : मानिकतला थाने में कार्यरत एक सिविक वॉलेंटियर पर खुद को थाने का ओसी बताकर इलाके के कुछ दुकानदारों से रुपये वसूलने का आरोप है. घटना मानिकतला इलाके के हरीश नियोगी लेन में शनिवार रात की है.
Advertisement
खुद को ओसी बता कर वसूली करता था सिविक वॉलेंटियर
कोलकाता : मानिकतला थाने में कार्यरत एक सिविक वॉलेंटियर पर खुद को थाने का ओसी बताकर इलाके के कुछ दुकानदारों से रुपये वसूलने का आरोप है. घटना मानिकतला इलाके के हरीश नियोगी लेन में शनिवार रात की है. रुपये देने से इनकार करने पर एक फुचका विक्रेता से मारपीट करने के आरोप में उसे गिरफ्तार […]
रुपये देने से इनकार करने पर एक फुचका विक्रेता से मारपीट करने के आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया. पकड़े गये सिविक वॉलेंटियर का नाम अवि दास है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मारपीट में जख्मी फुचका विक्रेता शंकर साव से मिली शिकायत के बाद आरोपी सिविक पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया.
इलाके के लोगों ने जांच के लिए वहां पहुंचे पुलिसकर्मियों को बताया कि अवि दास खुद को मानिकतला थाने का प्रभारी (ओसी) बताता है. इलाके में लोग उसे थाने के प्रभारी के रूप में ही जानते हैं. घूम-घूमकर फुटपाथ पर दुकान लगानेवाले फुचका व चाउमिन विक्रेता के अलावा अन्य हॉकरों से वह रुपये वसूलता है. शंकर साव से 200 रुपये प्रत्येक सप्ताह मिलने की बात थी.
यह रुपये उसे एक चाउमिन विक्रेता के पास रख देना था. इस सप्ताह रुपये रखने में देर होने के कारण अवि गुस्सा हो गया और मारपीट करने लगा. इलाके के लोगों के सामने एक फुचका विक्रेता से मारपीट करते हुए देखकर इलाके के लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. आरोपी पुलिसवाले को घेरकर मानिकतला थाने की पुलिस को इसकी खबर दी गयी.
इसके बाद पीड़ित फुचका बिक्रेता से मिली शिकायत के आधार पर आरोपी सिविक वॉलेंटियर को गिरफ्तार कर लिया गया. रविवार को सियालदह कोर्ट की विशेष अदालत में पेश करने पर आरोपी पुलिसकर्मी को जमानत पर रिहा कर दिया गया.
\
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement