हावड़ा : कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए पूर्व रेलवे के हावड़ा डिवीजन की ओर से एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में काफी संख्या में रेलवे कर्मचारी पहुंचे. वहां पहुंचे डॉक्टरों ने कैंसर से संबंधित जानकारी देते हुए इस बीमारी से बचने के लिए समय पर इलाज कराने की सलाह दी.
कार्यक्रम में शामिल डॉ ए. सरकार ने महिलाओं और पुरुषों में होने वाले कैंसर के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने सुझाव दिया कि सही समय पर इलाज कराने से कैंसर को खत्म किया जा सकता है. डॉ सरकार ने बताया कि सर्जरी, कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी से इस बीमारी का इलाज किया जाता है. मौके पर उपस्थित सीनियर नर्सिंग अधीक्षक गौतम जाना ने बताया कि इस खतरनाक बीमारी को रोकने के लिए लोगों को जागरूक होना होगा.
उन्होंने कहा कि अभी भी कैंसर के बारे में लोगों के बीच अफवाह है. कैंसर का नाम सुनते ही लोग घबड़ा जाते हैं. उन्होंने खान-पान पर ध्यान देने की बात कहीं. उन्होंने कहा कि हमसबों को फास्ट फूड से बचना होगा. जागरूकता अभियान में शामिल डॉ जयदीप घोष ने समय पर इलाज के महत्व पर विशेष ध्यान देने की बात कही. उन्होंने चेतावनी देते हुए बताया कि वजन का कम होना, पुराना घाव, लगातार हो रही खांसी, मुंह के अंदर जलन व सफेद दाग, महिलाओं के स्तन में गांठ व महिलाओं के गुप्तांग से खून आने पर तुरंत डॉक्टर के पास पहुंचे. ये सभी कैंसर के लक्षण हैं.