7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय पर इलाज कैंसर रोकने का एक मात्र उपाय

हावड़ा : कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए पूर्व रेलवे के हावड़ा डिवीजन की ओर से एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में काफी संख्या में रेलवे कर्मचारी पहुंचे. वहां पहुंचे डॉक्टरों ने कैंसर से संबंधित जानकारी देते हुए इस बीमारी से बचने के लिए समय पर इलाज कराने की सलाह […]

हावड़ा : कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए पूर्व रेलवे के हावड़ा डिवीजन की ओर से एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में काफी संख्या में रेलवे कर्मचारी पहुंचे. वहां पहुंचे डॉक्टरों ने कैंसर से संबंधित जानकारी देते हुए इस बीमारी से बचने के लिए समय पर इलाज कराने की सलाह दी.

कार्यक्रम में शामिल डॉ ए. सरकार ने महिलाओं और पुरुषों में होने वाले कैंसर के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने सुझाव दिया कि सही समय पर इलाज कराने से कैंसर को खत्म किया जा सकता है. डॉ सरकार ने बताया कि सर्जरी, कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी से इस बीमारी का इलाज किया जाता है. मौके पर उपस्थित सीनियर नर्सिंग अधीक्षक गौतम जाना ने बताया कि इस खतरनाक बीमारी को रोकने के लिए लोगों को जागरूक होना होगा.

उन्हों‍ने कहा कि अभी भी कैंसर के बारे में लोगों के बीच अफवाह है. कैंसर का नाम सुनते ही लोग घबड़ा जाते हैं. उन्हों‍ने खान-पान पर ध्यान देने की बात कहीं. उन्होंने कहा कि हमसबों को फास्ट फूड से बचना होगा. जागरूकता अभियान में शामिल डॉ जयदीप घोष ने समय पर इलाज के महत्व पर विशेष ध्यान देने की बात कही. उन्होंने चेतावनी देते हुए बताया कि वजन का कम होना, पुराना घाव, लगातार हो रही खांसी, मुंह के अंदर जलन व सफेद दाग, महिलाओं के स्तन में गांठ व महिलाओं के गुप्तांग से खून आने पर तुरंत डॉक्टर के पास पहुंचे. ये सभी कैंसर के लक्षण हैं.

एस नरूला, एडीआरएम, हावड़ा डिवीजन : हावड़ा डिवीजन अपने कर्मचारियों के सेहत के प्रति बहुत गंभीर है. बहुत जल्द रेलवे एक-एक कर्मचारी का स्वास्थ्य परीक्षण करायेगा. स्वस्थ होना जरूरी है, तभी आप अपने क्षेत्र में बेहतर काम कर सकते हैं. कई बीमारियों की शिनाख्त प्राथमिक स्तर पर हो जाने से उसका इलाज संभव हो पाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें