28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालीपूजा व दीपावली को लेकर पुलिस की कड़ी नजर

महानगर की सड़कों पर अतिरिक्त पांच हजार पुलिस के जवान तैनात प्रतिबंधित पटाखे जलानेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश कोलकाता : कालीपूजा व दीपावली को लेकर महानगर में प्रतिबंधित पटाखों की खरीद-बिक्री पर कड़ी नजरदारी रखने के साथ डीजे बजाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. त्योहार के मौके पर किसी तरह की अप्रिय […]

महानगर की सड़कों पर अतिरिक्त पांच हजार पुलिस के जवान तैनात

प्रतिबंधित पटाखे जलानेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश
कोलकाता : कालीपूजा व दीपावली को लेकर महानगर में प्रतिबंधित पटाखों की खरीद-बिक्री पर कड़ी नजरदारी रखने के साथ डीजे बजाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. त्योहार के मौके पर किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हो, इसे लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. पिछले साल की तुलना में इस साल सुप्रीम कोर्ट और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देशानुसार कोलकाता पुलिस ने प्रतिबंधित पटाखे जलानेवालों के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने बताया कि दीपावली में राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व सुप्रीम कोर्ट के निर्देश को मानकर 90 डेसीबल से अधिक ध्वनि वाले पटाखे जलाने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. शनिवार से ही महानगर की सड़कों पर पांच हजार अतिरिक्त फोर्स नजरदारी व इलाकों में पेट्रोलिंग में जुट गये हैं. शहर के बहुमंजिली इमारतों पर ड्रोन से नजरदारी रखी जा रही है, जिससे किसी भी तरह की जानकारी मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जा सके. शहर के कई अपार्टमेंट में भी पुलिस को तैनात रहने का निर्देश दिया गया है.
महानगर में कुल 27 वाच टावरों से शहर की विभिन्न गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. दीपावली के दिन मात्र दो घंटे ही रात आठ बजे से रात 10 बजे तक बिना प्रतिबंध वाले पटाखे फुलझड़ियां जलाने की अनुमति है. उन्होंने बताया कि महानगर में 21 क्यूआरटी वैन , 13 अतिरिक्त हैवी रेडियो फ्लाइंग स्क्वाड (एचआरएफएस), 114 ऑटो व 18 गाड़ियों से सफेद पोशाक में पुलिस गश्ती के लिए तैनात है. आपात स्थिति में 100 डायल नंबर पर फोन के जरिए भी लोग शिकायत कर सकते हैं.
विधाननगर में भी आवासनों पर पुलिस की नजर
इधर, विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी (हेडक्वार्टर) कुणाल अग्रवाल ने बताया कि सॉल्टलेक समेत विधाननगर इलाके में करीब चार हजार पुलिस के जवान कालीपूजा व दीपावली को लेकर तैनात किये गये हैं. साथ ही चार एचआरएफ की टीम, पांच क्यूआरटी और 17 असिस्टेंट पुलिस बूथ के जरिए पुलिस नजरदारी में लगी है. आवश्यकता अनुसार ड्रोन के जरिए निगरानी रखी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें