कोलकाता : ताराचंद दत्ता स्ट्रीट स्टूडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से पिछले 50 वर्षों से चली आ रही काली पूजा का उद्घाटन इस बार राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने किया. इस मौके पर अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ राज्यपाल पूजा मंडप में पहुंचे और कालीघाट के काली मंदिर की तर्ज पर बने मंडप की भव्यता की तारीफ करते हुए पूजा आयोजकों को बधाई दी.
उन्होंने इसे सामाजिक समरसता का ताना-बाना बताया. इस मौके पर पूर्व विधायक व डब्ल्यूबीटीसी के चेयरमैन दिनेश बजाज ने राज्यपाल का स्वागत किया और पूजा कमेटी के इतिहास से राज्यपाल को अवगत कराया. मौके पर राज्यपाल ने लोगों को काली पूजा के साथ दीपावली की भी बधाई दी. मौके पर रमेश लाखोटिया, कमल लाखोटिया, राजकुमार शर्मा, नवीन जोशी, पूर्व पार्षद श्वेता इंदौरिया, पप्पू शम्शी, त्रिभुवनपुरी जी महाराज, शंभूनाथ मिश्र, दीपक शाह, सांवरमल अग्रवाल, हेमचंद जैन, अनिल शर्मा, महेंद्र शर्मा, विजय शंकर पांडे, संजय उपाध्याय व संजीव शर्मा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन सच्चिदानंद पारीख ने किया.