कोलकाता : न्यायाधीश की मौजूदगी में उनके कार चालक से मारपीट का आरोप एक बाइक चालक पर लगा है. घटना नंदराम मार्केट के समीप सोमवार सुबह 10.30 बजे के करीब की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक हावड़ा से एक प्राइवेट कार में तीन न्यायाधीश बैंकशाल कोर्ट की तरफ जा रहे थे. नंदराम मार्केट के समीप उनकी कार से एक बाइक को धक्का लग गया. हालांकि इसमें बाइक को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा था.
इस पर बाइक चालक ने गुस्से में आकर कार चालक से बदसलूकी के अलावा मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद जैसे ही उसे कार में न्यायाधीश के बैठे होने का पता चला, वह वहां से फरार हो गया. इधर अदालत पहुंचने के बाद कार चालक ने प्राथमिक उपचार के बाद बाइक चालक के खिलाफ बड़ाबाजार थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.