मंगलवार को करेंगे अलीपुर स्थित एंटी पॉल्यूशन सेल के समक्ष प्रदर्शन
Advertisement
15 नवंबर से हावड़ा का बहिष्कार करेंगे टैक्सी चालक
मंगलवार को करेंगे अलीपुर स्थित एंटी पॉल्यूशन सेल के समक्ष प्रदर्शन कोलकाता : एटक समर्थित वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स कोआर्डिनेशन कमेटी ने हावड़ा में टैक्सी चालकों पर पुलिस जुल्म के खिलाफ टैक्सी चालक के 15 नवंबर से हावड़ा के बेमियादी बहिष्कार की धमकी दी है. इसके साथ ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा टैक्सी चालकों के […]
कोलकाता : एटक समर्थित वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स कोआर्डिनेशन कमेटी ने हावड़ा में टैक्सी चालकों पर पुलिस जुल्म के खिलाफ टैक्सी चालक के 15 नवंबर से हावड़ा के बेमियादी बहिष्कार की धमकी दी है. इसके साथ ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा टैक्सी चालकों के पास पीयूसी सर्टिफिटिकेट रहने के बावजूद जुर्माना लगाने के खिलाफ मंगलवार को अलीपुर में प्रदूषण विरोधी प्रकोष्ठ के समक्ष प्रदर्शन करने की घोषणा की. यह विरोध प्रदर्शन दोपहर दो बजे से होगा.
सोमवार को कलकत्ता प्रेस क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एटक समर्थित वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने कहा कि पीयूसी सर्टिफिकेट रहने के बावजूद टैक्सी चालकों पर जुर्माना लगाया जा रहा है. कोलकाता व हावड़ा के डीसी (ट्राफिक) को बार-बार पत्र देने के बावजूद कोलकाता व हावड़ा में टैक्सी चालकों पर जुल्म, झूठे मामले व टैक्सी चालकों को परेशान किया जाना थम नहीं रहा है. उन लोगों ने हावड़ा डीसी (ट्रैफिक) के साथ बैठक भी की थी, लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला.
उन्होंने कहा कि टैक्सी चालकों पर जुल्म के खिलाफ 11 नवंबर को एक बजे हावड़ा ट्रैफिक पुलिस गार्ड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा. यदि उसके बावजूद पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया, तो 15 नवंबर को हावड़ा में बेमियादी टैक्सी बहिष्कार के लिए बाध्य होंगे. इस अवसर पर अरूप मंडल, एकराम खान, मुनेश्वर वर्मा, मोहम्मद मुश्ताक, मोहम्मद शहजाद, शंकर यादव, नरेश साव, दिनेश प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement