कोलकाता : भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने मालदा में नाव दुर्घटना पर प्रशासन को आड़े हाथ लिया है.
विजयवर्गीय ने ट्वीट किया – मालदा जिले के चांचल में महानंदा नदी में नाव दुर्घटना में लोगों की मौत बहुत ही दु:खद है. खराब नाव में ज्यादा यात्रियों को बैठाने से हुआ ये हादसा प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है.
उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए कहा – राज्य सरकार को चाहिए कि पीड़ितों की मदद करें. उल्लेखनीय है कि गुरुवार को मालदा के चांचल-1 ब्लॉक में एक नौका मुुकुंदपुर घाट से जगन्नाथपुर घाट आ रही थी.
इस दौरान ही नौका ने अपना संतुलन खो दिया. नाव पटलने से चार लोगों की मौत हो गयी है तथा अभी भी कई लोगों के लापता होने की सूचना है.