कोलकाता (संवाददाता) : लगातार पांव पसार रहे शहरीकरण से हरियाली नष्ट हो रही है. अपने फायदे के लिए इंसान पेड़ों को काटकर वहां ऊंची-ऊंची इमारतें खड़ी कर रहा है. यही नहीं, अपार्टमेंट बनाने के लिए अवैध रूप से तालाबों को भी भरा जा रहा है. आलम यह है कि हरियाली खत्म होने से पृथ्वी का संतुलन बिगड़ रहा है.
इसका असर यह हो रहा है कि न समय से बारिश हो रही है, और न ही ठंड व गर्मी पड़ रही है. भू-जल स्तर लगातार नीचे चला जा रहा है और वायु प्रदूषण जैसी समस्याएं सामने आ रही है. इस वर्ष दमदम पार्क तरुण संघ पूजा कमेटी ने इसी को अपने मंडप का थीम बनाकर प्रमोटिंग व प्रदूषण की समस्या को दर्शनार्थियों के सामने लाने की कोशिश की है.