Advertisement
विश्व का श्रेष्ठ उत्सव दुर्गा पूजा : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने एकडलिया एवरग्रीन, फाल्गुनी संघ, सिंघी पार्क, बालीगंज कल्चरल, हिंदुस्तान पार्क सहित विभिन्न पूजा पंडालों का किया उद्घाटन कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि विश्व का श्रेष्ठ उत्सव दुर्गा पूजा है. सोमवार को मुख्यमंत्री ने एकडलिया एवरग्रीन, फाल्गुनी संघ, सिंघी पार्क, बालीगंज कल्चरल, हिंदुस्तान पार्क सहित विभिन्न पूजा पंडालों का उद्घाटन […]
मुख्यमंत्री ने एकडलिया एवरग्रीन, फाल्गुनी संघ, सिंघी पार्क, बालीगंज कल्चरल, हिंदुस्तान पार्क सहित विभिन्न पूजा पंडालों का किया उद्घाटन
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि विश्व का श्रेष्ठ उत्सव दुर्गा पूजा है. सोमवार को मुख्यमंत्री ने एकडलिया एवरग्रीन, फाल्गुनी संघ, सिंघी पार्क, बालीगंज कल्चरल, हिंदुस्तान पार्क सहित विभिन्न पूजा पंडालों का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्गा पूजा जैसा उत्सव विश्व में अन्यत्र कहीं नहीं होता.
यह पूजा विभिन्न धर्मों के लोगों को साथ लेकर, संस्कृति का मेलबंधन इस दौरान होता है. एकडलिया एवरग्रीन के पूजा आयोजन का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि बंगाल के पारंपरिक उत्पादों की सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाएं दक्षिणापन में नौ करोड़ रुपये की लागत से बने भवन सृष्टिश्री में बिक्री करेंगी. इसके अलावा राज्य के ग्रामीण विभाग की ओर से 20 करोड़ रुपये की लागत से मत्तिका भवन भी सॉल्टलेक में बनाया गया है. यहां भी ग्रामीण उत्पादों को बढ़ावा दिया जायेगा.
दुर्गा पूजा के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि बारिश का साया पूजा पर मंडरा रहा है. देश भर में भारी बारिश हो रही है. कई स्थानों पर स्थिति गंभीर है. पूजा में अधिक बारिश खलल डाल सकती है. इसके लिए तैयार रहना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement