कोलकाता : भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने तृणमूल कांग्रेस पर जबरदस्त हमला बोलते हुए कहा कि बंगाल में ममता के जंगलराज के संहार का वक्त आ गया है. उल्लेखनीय है कि शनिवार को भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान पर कटाक्ष करते हुए राज्य के शहरी विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा था कि श्री नड्डा जंगल से आये हैं, इस कारण उन्हें बंगाल में विकास नहीं दिखता है.
श्री हकीम के बयान पर कटाक्ष करते हुए श्री विजयवर्गीय ने ट्वीट किया : श्रीराम ने जंगलों के बीच से आकर रावण जिसे श्रीराम सुनने से कष्ट होता था, उसके जंगलराज का अंत दशहरे के दिन उसकी ही लंका में किया था. श्री नड्डा जी जंगलों और वादियों के बीच से आते हैं. ममता जी को भी जय श्रीराम से कष्ट है, दशहरा भी आने वाला है. टीएमसी के जंगलराज का अंत निकट है.
उन्होंने लिखा : मुंहजोरी करना टीएमसी के नेताओं की आदत है. वे हमेशा झूठ को सच बताने की कोशिश करते रहते हैं. टीएमसी नेता नहीं जानते कि श्री नड्डा जिस प्रदेश से आते हैं, वो दूवभूमि हैं. हिमाचल में पांच माताएं विराजित हैं, वे दुष्टों का संहार करती हैं. अब ममता जी के जंगलराज के संहार का वक्त आ गया है.