Advertisement
दुर्गोत्सव : कोलकाता में पूजा पंडालों के खुलने लगे पट
कोलकाता : बंगाल के दुर्गोत्सव का रंग प्रकट होने लगा है. कोलकाता में महालया की पूर्व संध्या से पूजा पंडालों के पट खुलने लगे हैं, जहां लोगों की भारी भीड़ उमड़ने लगी है. पंडालों और प्रतिमाओं की भव्यता, साज-सज्जा और उनके थीम देखते ही बनते हैं. शुक्रवार को मानिकतला चलताबागान लोहापट्टी और हाथीबागान सहित कई […]
कोलकाता : बंगाल के दुर्गोत्सव का रंग प्रकट होने लगा है. कोलकाता में महालया की पूर्व संध्या से पूजा पंडालों के पट खुलने लगे हैं, जहां लोगों की भारी भीड़ उमड़ने लगी है.
पंडालों और प्रतिमाओं की भव्यता, साज-सज्जा और उनके थीम देखते ही बनते हैं. शुक्रवार को मानिकतला चलताबागान लोहापट्टी और हाथीबागान सहित कई पूजा मंडपों का उद्घाटन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया. हालांकि पितृपक्ष होने के कारण उन्होंने दीप प्रज्वलित नहीं किया, बल्कि मां के चरणों में पुष्प अर्पित कर मंडपों का उद्घाटन किया. शनिवार को महालया से पूर्ण रूप से पूजा मंडपों के उद्घाटन में वह सक्रिय हो जायेंगी.
कोलकाता के प्रसिद्ध सार्वजनिक दुर्गापूजा स्थलों में से मानिकतल्ला चलताबागान लोहापट्टी एक है. यहां मंडप व प्रतिमा, दोनों पीतल से बने हैं. पंडाल का उद्घाटन करतीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement