कोलकाता : प्रदेश कांग्रेस ने राज्य में खुद की मौजूदगी को और पुख्ता करने के अभियान में जुट गयी है. इस बाबत प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने जिलों के पार्टी नेताओं को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे कांग्रेस के आला नेताओं द्वारा दिये गये कार्यक्रम सदस्य बनाओ अभियान को जमीनी स्तर पर मजबूती से पूरा करने में जुट जायें.
Advertisement
अपनी ताकत बढ़ाने में जुटी प्रदेश कांग्रेस
कोलकाता : प्रदेश कांग्रेस ने राज्य में खुद की मौजूदगी को और पुख्ता करने के अभियान में जुट गयी है. इस बाबत प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने जिलों के पार्टी नेताओं को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे कांग्रेस के आला नेताओं द्वारा दिये गये कार्यक्रम सदस्य बनाओ अभियान को जमीनी स्तर पर […]
इस सिलसिले में प्रदेश कांग्रेस की ओर से पार्टी के प्रभारी गौरव गोगोई, बीपी सिंह और शरद राउत के साथ प्रदेश के नेताओं की बैठक विधान भवन में हुई. कांग्रेस आलाकमान की ओर से प्रदेश के नेताओं को बताया गया कि किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतते हुए पार्टी को मजबूत करने में जुट जायें.
बैठक में तय हुआ कि पार्टी के नेता दुर्गापूजा के दौरान तृणमूल और भाजपा के नेताओं की तर्ज पर पूजा का उद्घाटन करने की होड़ में शामिल नहीं होंगे. उसकी जगह वे लोग अपनी ताकत कांग्रेस की धर्मनिरपेक्ष छवि को निखारने व पार्टी के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने में लगायेंगे. कांग्रेस कार्यकर्ता दो अक्तूबर को गांधी जयंती पर साल भर के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करेंगे.
इसके अलावा पूजा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता जगह-जगह स्टाॅल लागायेंगे, जहां कांग्रेस की नीतियों गांधीवादी विचारधारा वालीं पुस्तकें रहेंगी.
बैठक में तय हुआ कि इसका मतलब यह नहीं है कि कांग्रेस के नेता किसी पूजा के साथ नहीं जुड़ेंगे. मसलन प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सोमेन मित्रा खुद काॅलेज स्क्वायर की पूजा कमेटी के अध्यक्ष हैं. वह पहले से ही पूजा का उद्घाटन कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह व गौरव गोगोई से कराने का निमंत्रण दे चुके हैं. बैठक में दुर्गापूजा के बाद पूरी ताकत से जुट जाने का निर्देश दिया गया है. कांग्रेस जो आंदोलन करेगी, उसमें वामपंथी नेताओं को भी शामिल करने पर जोर दिया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement