कोलकाता : बीरभूम में हिंसा के शिकार भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता स्वरूप गोराई की रविवार को कोलकाता के पार्क सर्कस स्थित निजी अस्पताल में मौत हो गयी. भाजपा का आरोप है कि स्वरूप गोराई बीरभूम जिले के नानूर विधानसभा के रामकृष्णपुर ब्लॉक भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता थे.
Advertisement
हिंसा के शिकार भाजपा कार्यकर्ता ने दम तोड़ा
कोलकाता : बीरभूम में हिंसा के शिकार भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता स्वरूप गोराई की रविवार को कोलकाता के पार्क सर्कस स्थित निजी अस्पताल में मौत हो गयी. भाजपा का आरोप है कि स्वरूप गोराई बीरभूम जिले के नानूर विधानसभा के रामकृष्णपुर ब्लॉक भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता थे. शनिवार को तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने उन […]
शनिवार को तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने उन पर हमला किया, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गये. उन्हें घायल हालत में कोलकाता के पार्क सर्कस स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार को उनकी मौत हो गयी. इस हत्या के खिलाफ सोमवार को बीरभूम में भाजपा कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करेंगे.
प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार ने हत्या की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति दिनों-दिन बिगड़ती जा रही है. प्रत्येक दिन राज्य के किसी न किसी इलाके मेें भाजपा कार्यकर्ता की हत्या की जा रही है.
उन्होंने कहा कि सत्ता में बने रहने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कब तक हिंसा का तांडव करती रहेंगी? अब बंगाल की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी. जनता तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ है और विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर दम लेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement