कोलकाता : दमदम कैंटोनमेंट इलाके में रेल लाइन पर लड़ रहे दो भाइयों की अचानक पटरी पर आयी ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गयी. दोनों की पहचान उमेश बासफोर (27) और लालन बासफोर (40) के रूप में हुई है. सूत्रों के मुताबिक बुधवार रात पारिवारिक विवाद को लेकर दोनों एक दूसरे से झगड़ने लगे थे.
एक भाई ने दूसरे पर लोहे के रॉड से हमला शुरू किया था और लड़ते-लड़ते दोनों रेलवे लाइन पर आ गये थे. उसी समय अचानक सियालदह की ओर जानेवाली एक डाउन ट्रेन पटरी पर आ गयी. लोग चिल्ला चिल्ला कर उन दोनों को पटरी से हटने के लिए कह रहे थे लेकिन दोनों ने बात नहीं सुनी और उसी बीच ट्रेन की चपेट में आ गये. दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी.