17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोस्ता के गणेश मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब

कोलकाता : बड़ाबाजार के नवाब लेन स्थित पोस्ता के प्रसिद्ध श्री गणेश मंदिर में आज गणेश चतुर्थी महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर सोमवार तड़के 4 बजे हुर्इ प्रथम महाआरती के साथ ही भक्तों की जो अपार भीड़ उमड़ी, वो समय के साथ-साथ सैलाब में बदलती गयी और सायंकाल से […]

कोलकाता : बड़ाबाजार के नवाब लेन स्थित पोस्ता के प्रसिद्ध श्री गणेश मंदिर में आज गणेश चतुर्थी महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर सोमवार तड़के 4 बजे हुर्इ प्रथम महाआरती के साथ ही भक्तों की जो अपार भीड़ उमड़ी, वो समय के साथ-साथ सैलाब में बदलती गयी और सायंकाल से तो पूरा अंचल मेला परिसर में परिणित हो गया, इससे यहां पर मुंबर्इ के सिद्धि विनायक का दृश्य परिलक्षित हो रहा था.

इस मंदिर के मुख्य पुजारी विनायक त्रिपाठी एवं उनके छोटे भाई जय प्रकाश जो कि पिछली तीन पीढ़ियों से मंदिर के पुजारी पद पर हैं, ने बताया कि आज के दिन मंगलमूर्ति गणपति जी की मुख्य तीन महाआरती हुर्इ, जिसमें प्रथम तड़के 4 बजे, द्वितीय मध्यान्ह 12 बजे और तृतीय श्रृंगार आरती, जो कि सांय काल 6.30 बजे हुर्इ और सभी आरतियों में भक्तों की भीड़ रही.

पुजारी जी ने बताया कि कोलकाता महानगर में भगवान गणपति का यह मंदिर तक़रीबन 80 वर्षों से भी पुराना है और यहां के देवता इतने जागृत और करुणामयी हैं कि यहां दूर-दूर से लोग इस मंगलमूर्ति भगवान गणपति केे दर्शन करने यहां आते हैं और उनकी मनोवांक्षित कामना भी पूर्ण होती है. यहां के प्रति भक्तों की आस्था इस कदर है कि अनेक भक्तों ने तो नित्य दर्शन का नियम बना रखा है, जबकि काफी श्रद्धालु प्रत्येक बुधवार व चतुर्थी के दिन यहां धोक लगाने आते हैं.

पश्चिम मेदिनीपुर व झाड़ग्राम में भी गणेश पूजा की धूम : खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर अौर झाड़ग्राम जिला में बड़े धूमधाम से गणेश पूजा मनायी गयी. पश्चिम मेदिनीपुर जिला के खड़गपुर, मेदिनीपुर, बेलदा, चंद्रकोना, घाटाल, कोशियाडी व झाड़ग्राम शहर के लोधाशुली, बेलपहाड़ी, गिधनी, शिलदा, जामबनी, नयाग्राम, गोपीबल्लभपुर सहित कई इलाकों में गणेश पूजा का आयोजन किया गया. कई जगहों पर पूजा पंडाल अौर प्रतिमाएं अार्कषण का केंद्र रहे. इस दौरान कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम अौर प्रतियोगिताओं का भी अायोजन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें