कोलकाता :प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला है. श्री विजयवर्गीय ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि भ्रष्टाचार में डूबी तृणमूल और राज्य की पुलिस को ‘पीके’ की सलाह नहीं बचा सकती है. तृणमूल कांग्रेस पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. अगले विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की नैया डूबनी तय है.
Advertisement
भ्रष्टाचार में डूबे तृणमूल व पुलिस को नहीं बचा पायेंगे पीके : विजयवर्गीय
कोलकाता :प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला है. श्री विजयवर्गीय ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि भ्रष्टाचार में डूबी तृणमूल और राज्य की पुलिस को ‘पीके’ की सलाह नहीं बचा सकती है. तृणमूल कांग्रेस पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. अगले विधानसभा […]
उल्लेखनीय है कि सुश्री बनर्जी ने मंगलवार को हुगली की गुड़ाप की प्रशासनिक बैठक में कहा है कि चाहे पुलिस हो या तृणमूल कांग्रेस का नेता किसी को भी किसी काम के लिए पैसा नहीं दें. न तो सरकार के कामकाज के लिए और न ही पार्टी के कामकाज के लिए कोई पैसा लिया जाता है.
सुश्री बनर्जी के बयान पर कटाक्ष करते हुए श्री विजयवर्गीय ने कहा : ममता जी के सेफद साड़ी पहनने से और सफेद भाषण देने से तृणमूल का या उनकी सरकार या पुलिस का चरित्र का सफेद नहीं हो जायेगा. जनता रोज तृणमूल कांग्रेस की गुंडागर्दी को बर्दाश्त कर रही है और तृणमूल नेताओं की अवैध वसूली को सहन कर रही है. पुलिस की अराजकता और अवैध वसूली को बर्दाश्त कर रही है.
उन्होंने कहा : बंगाल में ऐसा कोई भी ट्रक या वाहन नहीं पास होता है, जिसको पूरे बंगाल में पैसे नहीं बांटने पड़ते हों. इसलिए ममता जी कोई भी बयान दें, उसका लाभ आम जनता को नहीं मिल रहा है. सिर्फ बयान, बयान और बयान… सभी मीडिया तक ही रहता है. इतने सब आराजकता और भ्रष्टाचार के बाद ममता जी का ‘पीके’ (प्रशांत किशोर) की सलाह पर यह बयान जनता के मन में विष को कम नहीं कर सकता है. तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ विष समाप्त नहीं किया जा सकता है.
पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा राज्य में मोटर वेहिकल्स कानून लागू नहीं करने की घोषणा के संबंध में श्री विजयवर्गीय ने कहा कि मोटर वेहिकल्स कानून बंगाल में लागू नहीं करने का मतलब है कि परिवहन विभाग का भ्रष्चाचार चालू रहेगा. यह कानून परिवहन क्षेत्र में भ्रष्टाचार रोकने के लिए बना है. ममता जी एक तरफ कह रही हैं कि वह भ्रष्टाचार न तो करेंगी और न ही भ्रष्टाचार को बढ़ावा देंगी. भ्रष्टाचार नहीं करने का भाषण देती हैं, लेकिन दूसरी ओर, खुद ही भ्रष्टाचार को बढ़ावा देती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement