।। अजय विद्यार्थी ।।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘चाय पर चर्चा’ अभियान चलाया था. श्री घोष ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस ने ‘दीदी के बोलो’ अभियान शुरू करने के बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं की यह मांग आ रही थी कि भाजपा ने कुछ जनसंपर्क अभियान शुरू करे.
उन्होंने कहा कि वह प्राय: ही लोगों से मिलते रहते हैं तथा जहां भी मिलते हैं. खुलकर बात करते हैं. वह सुबह प्रात: भ्रमण पर भी जाते हैं, तो उनकी सदा ही 20-25 लोगों से बातचीत होती है, लेकिन अब इस अभियान के तहत एक निर्धारित समय और स्थान तय कर दिया जायेगा और वहां पर वह आम लोगों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे.