कोलकाता : महानगर के महत्वपूर्ण मार्गों को जोड़ने वाले विद्यापति सेतु (सियालदह फ्लाइओवर) के एक हिस्से को जांच के लिए 15 अगस्त की शाम 6 बजे से 18 अगस्त की शाम 6 बजे तक यानी 72 घंटे तक बंद रखा जायेगा. इसके बाद ही जीवानानंद सेतु और अरविंद सेतु को भी मरम्मत कार्य के लिए बंद रखा जायेगा.
अरविंद सेतु 22 से 24 अगस्त तक और अरविंद सेतु 16 से 17 अगस्त तक बंद रख कर वहां मरम्मत की जायेगी. सियालदह फ्लाइओवर महानगर के उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम की ओर जानेवाले वाहनों की आवाजाही का महत्वपूर्ण जरिया है. सियालदह फ्लाइओवर का एक हिस्सा बंद रहने से कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही की दिशा परिवर्तित रहेगी.