न्यूटाउन के गौरांगनगर इलाके से पकड़ा गया
Advertisement
फर्जी वोटर, आधार व पैन कार्ड बनाकर रह रहा था बांग्लादेशी,पुलिस ने दबोचा
न्यूटाउन के गौरांगनगर इलाके से पकड़ा गया कोलकाता : फर्जी तरीके से अलग-अलग नामों से वोटर कार्ड, आधार कार्ड और पैन कार्ड बनाकर कोलकाता से सटे न्यूटाउन इलाके में रह रहे एक बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया गया है. विधाननगर कमिश्नरेट अंतर्गत न्यूटाउन थाना क्षेत्र के गौरांगनगर इलाके से शुक्रवार की देर रात गुप्त सूचना के […]
कोलकाता : फर्जी तरीके से अलग-अलग नामों से वोटर कार्ड, आधार कार्ड और पैन कार्ड बनाकर कोलकाता से सटे न्यूटाउन इलाके में रह रहे एक बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया गया है. विधाननगर कमिश्नरेट अंतर्गत न्यूटाउन थाना क्षेत्र के गौरांगनगर इलाके से शुक्रवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने उसे गिरफ्तार किया.
उसके पास से पैन कार्ड, वोटर कार्ड और आधार कार्ड बरामद किये गये हैं, जिन्हें वह फर्जी तरीके से बनवाया था. पुलिस ने उसके पास से बरामद बांग्लादेशी पासपोर्ट के साथ-साथ सभी फर्जी दस्तावेजों को जब्त कर लिया है.
गिरफ्तार बांग्लादेशी का नाम शेख शहीनुर रहमान उर्फ मुकुल शेख उर्फ मुकुल हालदार (49) है. वह मूल रूप से बांग्लादेश के सातखीरा का रहनेवाला है. उसके पास से बरामद बांग्लादेशी पासपोर्ट के जरिये उसकी पहचान हुई है. उसके पास से दो मोबाइल फोन भी जब्त किये गये हैं. पुलिस का कहना है कि सारे परिचय पत्रों पर अलग नाम और पते दिये गये है.
किसी में न्यूटाउन के घुनी इलाके का, तो किसी में बांकुड़ा जिले के साथ-साथ अलग-अलग नाम दिये गये हैं. प्राथमिक पूछताछ में उसने कबूल किया है कि वह बांग्लादेशी है और उसके पास से मिले आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर कार्ड फर्जी तरीके से बनवाये गये हैं. विधाननगर के डीसी (मुख्यालय) कुणाल अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार बांग्लादेशी के खिलाफ फॉरेनर्स एक्ट के तहत शिकायत दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement