कोलकाता : कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के कई जिलों में शनिवार शाम 4.42 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये. कोलकाता के अलावा, हावड़ा, हुगली, झारग्राम और पश्चिम मेदिनीपुर के दांतन, बेलदा व घाटाल में कुछ सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किये गये. कंपन का अनुभव होने पर आतंकित लोग घरों से बाहर निकल आये.
Advertisement
कोलकाता सहित कई जिलों में भूकंप का हल्का झटका
कोलकाता : कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के कई जिलों में शनिवार शाम 4.42 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये. कोलकाता के अलावा, हावड़ा, हुगली, झारग्राम और पश्चिम मेदिनीपुर के दांतन, बेलदा व घाटाल में कुछ सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किये गये. कंपन का अनुभव होने पर आतंकित लोग घरों से बाहर […]
हालांकि, भूकंप के केंद्र और इसकी तीव्रता के संबंध में अभी तक जानकारी नहीं मिल सकी है. भूकंप से किसी के हताहत होने की भी सूचना नहीं है. उल्लेखनीय है कि एक हफ्ता पहले पुरुलिया सहित झारखंड से सटे कुछ इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किये गये थे.
गत 28 जुलाई को रात ढाई बजे के करीब झटके महसूस किये गये थे. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4 आंकी गयी थी. इसका केंद्र पुरुलिया में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 3.6 तीव्रता का भूकंप आया था. यह हल्का भूकंप था. वह महज कुछ सेकेंड तक रहा.
गौरतलब है कि प्रभात खबर ने एक अगस्त को अपनी एक खबर में यह आशंका व्यक्त की थी कि कोलकाता में फिर से भूकंप आ सकता है. इस खबर में आइआइटी खड़गपुर के जियोलॉजी व जियोफिजिक्स के प्रोफेसर शंकर कुमार नाथ ने चेतावनी दी थी कि दो महीने के भीतर कोलकाता तथा आसपास के इलाकों में भूकंप का बड़ा झटका आ सकता है. उन्होंने भूकंपरोधी निर्माण की जरूरत भी बतायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement