खड़गपुर : कोतवाली थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 60 पर धर्मा मोड़ के निकट अज्ञात लोग एक युवक को गोली मारकर फरार हो गये. स्थानीय व पुलिस सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक का नाम राजा मजूमदार है. गौरतलब है कि राजा धर्मा मोड़ पर खड़ा था, तभी तीन युवक एक मोटरसाइकिल पर आये. पहले राजा और हमलावरों के बीच बातचीत हुई और थोड़े ही देर में बातचीत झगड़े में तब्दील हो गया.
Advertisement
ट्रैफिक पुलिस चेकिंग बूथ के पास युवक को मारी गोली, आरोपी फरार
खड़गपुर : कोतवाली थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 60 पर धर्मा मोड़ के निकट अज्ञात लोग एक युवक को गोली मारकर फरार हो गये. स्थानीय व पुलिस सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक का नाम राजा मजूमदार है. गौरतलब है कि राजा धर्मा मोड़ पर खड़ा था, तभी तीन युवक एक मोटरसाइकिल पर […]
इसी बीच एक युवक ने रिवल्वर निकालकर राजा को गोली मार दिया. गोली लगते ही राजा जमीन पर गिर पड़ा. हमलावर फरार होने में कामयाब हो गये. मालूम हो कि घटना स्थल से दस कदम दूरी पर ही ट्रैफिक पुलिस का चेकिंग बूथ भी हैं. लेकिन उसके बावजूद हमलावर वहां से फरार हो गये.
घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई. राजा को मेदिनीपुर मेडिकल काॅलेज एंड अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत नाजुक होने के कारण कोलकाता स्थानांतरित किया गया. पश्चिम मेदिनीपुर के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है. घटना के पीछे पुराना विवाद हो सकता है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस अभियान चला रही है.
बस के धक्के से राहगीर की मौत
कोलकाता. मानिकतला थाना अंतर्गत सीआइटी रोड पर एक बस के धक्के से एक राहगीर की मौत हो गयी. घटना शनिवार को अपराह्न करीब 12.10 बजे की है. मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी है. पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार करने के साथ बस को कब्जे में ले लिया है.
सुसाइड नोट से मिले कई तथ्य
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement