कोलकाता : बेलारूस की कंपनी बेलकोमुनामास ने बंगाल सरकार को आधुनिकतम ट्रॉली बसों की सप्लाई करने का प्रस्ताव दिया है. कंपनी के मुख्य अधिकारी वीएम कोरोल ने परिवहन विभाग के सचिव बीपी गोपालिका को एवं पश्चिम बंगाल राज्य परिवहन निगम के तात्कालीन प्रबंध निर्देशक नारायण स्वरूप निगम को यह प्रस्ताव दिया है.
भारत चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष व बेलारूस गणराज्य के कौंसुल जनरल सीताराम शर्मा ने बताया कि वह बेलारूस के गणराज्य के उपराष्ट्रपति डॉ मिखाईल मिसेनिकोविच के निमंत्रण पर शुक्रवार को एक सप्ताह के दौरे पर बेलारूस जा रहे हैं. इस दौरे के दौरान इस प्रस्ताव पर चर्चा होगी.
श्री शर्मा विदेश मंत्रालय सहित उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं वाणिज्य मंत्रालय के अधिकारियों और बेलारूस चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के साथ बैठक करेंगे और बेलारूस में भारतीय राजदूत संगीता बहादुर के साथ मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही मास्को में भारत चैंबर और मास्को चैंबर के बीच एक मेमोरंडम ऑफ अंडरस्ट्रैंडिंग पर भी हस्ताक्षर होने की संभावना है.