कोलकाता : प्रदेश भाजपा के केंद्रीय सह प्रभारी अरविंद मेनन ने ममता बनर्जी की सकरार पर हमला बोला. सोमवार को पश्चिम मेदिनीपुर में सदस्यता अभियान में शामिल होने आये मेनन ने संवाददताओं के सवाल के जवाब में कहा, लोगों ने ममता बनर्जी की सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है. अब वह प्रशांत किशोर की मदद लें या किसी और की, उनकी सरकार रहनेवाली नहीं है.
वेबसाइट और टोल फ्री नंबर के जरिये लोगों को शिकायत का मौका देने की मुख्यमंत्री की कोशिशों पर कटाक्ष करते हुए श्री मेनन ने कहा कि ममता बनर्जी के निर्देश पर उनकी पार्टी के नेताओं ने राज्य भर में लोगों से रंगदारी वसूली है. इतना ही नहीं बंगाल में रंगदारी की संस्कृति को पीढ़ी दर पीढ़ी बढ़ाया गया है.
अब लोग इससे त्रस्त हो चुके हैं. उन्हें ममता बनर्जी से मुक्ति चाहिए और यह होकर रहेगा. श्री मेनन ने कहा प्रशांत किशोर की मदद लेकर भी ममता अपनी सरकार नहीं बचा पायेंगी.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा कि ममता अपना अस्तित्व बचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी की नकल कर रही है. उन्होंने कहा : कदम-कदम पर तृणमूल ने भाजपा का अनुसरण करना शुरू कर दिया है. जिस तरह से हम लोगों ने जनसंपर्क की शुरुआत की, उसी तरह से अब ममता भी करने लगी हैं, लेकिन इससे उन्हें कोई लाभ होने वाला नहीं है. उनकी सरकार जानी तय है.
उन्होंने दावा किया कि अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने के मामले में भारतीय जनता पार्टी ममता से कोसों आगे है. हुगली जिले के गोघाट में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या का भी जिक्र करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को निर्मम तरीके से मौत के घाट उतार दिया गया, लेकिन तृणमूल के निर्देश पर पुलिस इसे आत्महत्या का मामला बनाने में जुटी हुई है. दरअसल राज्य में भारतीय जनता पार्टी का समर्थन बढ़ गया है और तृणमूल कांग्रेस इसे स्वीकार नहीं कर पा रही है.
* मुकुल और अर्जुन ने भी किया कटाक्ष
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मुकुल राय ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने इसके पहले भी जनसंपर्क अभियान शुरू किया था, लेकिन जनता का कोई रिस्पांस नहीं मिला था. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जनता से पूरी तरह से कट गयी है. जल्द ही तृणमूल कांग्रेस की राष्ट्रीय पार्टी की मान्यता समाप्त हो जायेगी.
दूसरी ओर बैरकपुर के भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जनता को धोखा देने की कोशिश कर रही है, लेकिन जनता अब उनके धोखे में आने वाली नहीं है.
तृणमूल कांग्रेस ने मोबाइल नंबर जारी किया है, ताकि जनता अपनी शिकायत दर्ज करा सके. वह तीस सालों तक तृणमूल कांग्रेस में रहे थे, लेकिन कभी भी सुश्री बनर्जी ने अपने फोन से उनसे बात नहीं की है. अब जनता के साथ क्या बात करेंगी? जनता का विश्वास उनसे पूरी तरह से समाप्त हो गया है.