10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा नेता मुकुल रॉय के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, बैंकशाल कोर्ट ने जारी किया वारंट

– एक महीने में बड़ाबाजार थाने को देना होगा रिपोर्ट कोलकाता : भाजपा नेता मुकुल रॉय के खिलाफ बैंकशाल कोर्ट ने एक पुराने मामले की सुनवाई के दौरान सोमवार को गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. बड़ाबाजार थाने की पुलिस को एक महीने के अदालत में इस मामले की रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है. […]

– एक महीने में बड़ाबाजार थाने को देना होगा रिपोर्ट

कोलकाता : भाजपा नेता मुकुल रॉय के खिलाफ बैंकशाल कोर्ट ने एक पुराने मामले की सुनवाई के दौरान सोमवार को गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. बड़ाबाजार थाने की पुलिस को एक महीने के अदालत में इस मामले की रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है. अदालत सूत्रों के मुताबिक जनवरी महीने में बड़ाबाजार थाने की पुलिस ने कल्याण राय बर्मण नामक एक व्यक्ति को 80 लाख रुपये नगदी के साथ गिरफ्तार किया था.

उससे पूछताछ के बाद इस मामले में आठ लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. अदालत में पुलिस की तरफ से कहा गया कि जांच में यह पता चला है कि हवाला के जरिए ये रुपये दिल्ली भेजा जा रहा था. इस मामले में भाजपा नेता मुकुल रॉय का नाम भी सामने आया है. इसके बाद कई बार पूछताछ के लिए मुकुल रॉय को नोटिस भेजा गया था, लेकिन उनका जवाब नहीं मिला.

बताया जा रहा है कि वहीं इसी बीच मुकुल रॉय की तरफ से दिल्ली हाइकोर्ट में इसके खिलाफ आवेदन किया गया था. सुनवाई के दौरान दिल्ली की अदालत ने उस मामले को खारिज कर दिया था. इधर कोलकाता में इस मामले की सुनवाई में बड़ाबाजार थाने की पुलिस ने फिर बैंकशाल कोर्ट में कहा कि मुकुल रॉय जांच में मदद करने के लिए नोटिस भेजने के बावजूद थाना नहीं आ रहे हैं.

इसके बाद अदालत ने मुकुल रॉय के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर एक महीने के अंदर इसकी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश पुलिस को दिया है. इस मामले की अगली सुनवाई 29 अगस्त को होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें