कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा महानगर के धर्मतल्ला में आयोजित किये गये शहीद दिवस कार्यक्रम के जवाब में प्रदेश भाजपा ने भी इसी तरह के आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं. अगस्त में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान सरीखे केंद्रीय नेता बंगाल आनेवाले हैं.
Advertisement
तृणमूल के शहीद दिवस सभा का जवाब देने में जुटी भाजपा
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा महानगर के धर्मतल्ला में आयोजित किये गये शहीद दिवस कार्यक्रम के जवाब में प्रदेश भाजपा ने भी इसी तरह के आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं. अगस्त में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान सरीखे केंद्रीय नेता बंगाल आनेवाले हैं. इनकी […]
इनकी मौजूदगी में ही धर्मतल्ला में भाजपा की ओर से भी शहीद दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसमें पंचायत चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक मारे गये भाजपा कार्यकर्ताओं के परिजनों को बुलाकर उन्हें सम्मानित किया जायेगा.
इसके साथ ही जिस तरह से मुख्यमंत्री ममता ने गत 21 जुलाई को शहीद दिवस के मंच का इस्तेमाल साल भर की राजनीतिक रणनीति बनाने और भाजपा के खिलाफ मुखर आंदोलन का निर्देश देने के लिए किया था, उसी तरह भाजपा भी अपने शहीद दिवस कार्यक्रम से पश्चिम बंगाल में जमीनी तौर पर तृणमूल को उखाड़ फेंकने की रणनीति जाहिर करनेवाली है. पार्टी के केंद्रीय नेता राज्य इकाई को अधिक से अधिक जनसंपर्क स्थापित करने का निर्देश देंगे.
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के पहले अमित शाह ने राज्य भर में धुआंधार चुनाव प्रचार किया था. प्रदेश भाजपा के शीर्ष नेताओं का कहना है कि कट मनी, मेट्रो घोटाला, शिक्षक भर्ती घोटाला, एनआरसी, हिंसा, सिंडिकेट समेत अन्य मुद्दों को लेकर अमित शाह शहीद दिवस के मंच से संबोधन करेंगे. श्री शाह का यह संबोधन राज्य में विधानसभा चुनाव की व्यापक रणनीतियों की शुरुआत मानी जा रही है.
पार्टी के वरिष्ठ नेता का दावा है कि इसमें तृणमूल की तुलना में अधिक लोग आयेंगे. हालांकि अभी तक भाजपा ने कार्यक्रम स्थल का चुनाव नहीं किया है ना ही तारीख तय हुई है. प्रदेश भाजपा के महासचिव सायंतन बसु ने मंगलवार को कहा कि अमित शाह 15 अगस्त के बाद कोलकाता आयेंगे. यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
भाजपा नेताओं का मानना है कि विक्टोरिया हाउस के पास, जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का शहीद दिवस कार्यक्रम होता है, वहां भाजपा को पुलिस अनुमति नहीं दे सकती है. इसलिए वैकल्पिक जगह की तलाश में पार्टी जुटी हुई है. शहीद मीनार मैदान के आसपास भी जनसभा की जा सकती है, क्योंकि यह क्षेत्र भारतीय सेना के अंतर्गत पड़ता है और वहां अनुमति लेने में बहुत अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement