कोलकाता : 98 वर्ष की आयु में बिड़ला समूह के संरक्षक प्रख्यात उद्योगपति बसंत कुमार बिड़ला का बुधवार दोपहर निधन हो गया. दिवंगत बसंत बिड़ला के परिवार की ओर से शुक्रवार को महानगर के कला मंदिर सभागार में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उनकी बेटियां जयश्री मोहता व मंजूश्री खेतान और पोते आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला के साथ परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे. परिवार के अन्य सदस्यों में सुदर्शन कुमार बिड़ला, निर्मला बिड़ला, सुमंगला, मधुश्री, चंद्रकांत बिड़ला, सिद्धार्थ बिड़ला, आर्यमन बिड़ला, प्रकाश मोहता कार्यक्रम में उपस्थित रहे. बैठक में महानगर की विभिन्न संस्थाओं व स्कूलों के अधिकारी व पदाधिकारी उपस्थित रहे.
कार्यक्रम में मौजूद राजेंद्र कुमार पंसारी ने बताया कि स्कूलों में महादेवी बिड़ला वर्ल्ड एकेडमी, अशोका हॉल स्कूल, मॉडन हाईस्कूल, जी डी बिड़ला सेंटर फॉर एजुकेशन, महादेवी बिड़ला शिशु बिहार, बिड़ला एकेडमी और संगीत कला मंदिर के साथ बिड़ला समूह की सभी कंपनियों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम में महानगर के गणमान्य लोगों के साथ उद्योग जगत की बड़ी हस्तियां उपस्थित रहीं. इनमें मुख्य रूप से हरिमोहन बांगड़, संजीव गोयनका और महेंद्र जालान उपस्थित रहे.