हुगली : शनिवार को दिनदहाड़े बंडेल स्टेशन के पांच नंबर प्लेटफार्म के निकट नजदीक से गोली मार कर तृणमूल नेता दिलीप राम की हत्या कर दी गयी थी. इस घटना के विरोध में तृणमूल कांग्रेस ने चुंचुड़ा विधानसभा इलाके में बंद बुलाया था, जो सफल रहा. इस घटना को लेकर जिले में राजनीतिक माहौल गर्म है.
Advertisement
तृणमूल नेता दिलीप राम की हत्या के विरोध में चुंचुड़ा बंद
हुगली : शनिवार को दिनदहाड़े बंडेल स्टेशन के पांच नंबर प्लेटफार्म के निकट नजदीक से गोली मार कर तृणमूल नेता दिलीप राम की हत्या कर दी गयी थी. इस घटना के विरोध में तृणमूल कांग्रेस ने चुंचुड़ा विधानसभा इलाके में बंद बुलाया था, जो सफल रहा. इस घटना को लेकर जिले में राजनीतिक माहौल गर्म […]
उल्लेखनीय है कि शनिवार को कृषि विपणन मंत्री तपन दासगुप्ता की उपस्थिति में विधायक असित मजूमदार ने रविवार को चौबीस घंटे बंद का आह्वान किया था. रविवार की सुबह बंडेल बाजार, चौकबाजार, कृष्णपुर बाजार, तालडंगा बाजार बंद रहे. हालांकि दवा की दुकान और पेट्रोल पंप खुले रहे. नीतू सिंह ने घटना की सीबीआइ जांच कराने की मांग की है.
हटाये गये चुंचुड़ा थाना के आइसी
हुगली. तृणमूल नेता की हत्या के बाद चुंचुड़ा थाना के आइसी निरुपम घोष को हटाया गया. उनकी जगह अरिजीत दासगुप्ता नये आइसी बनाये गये हैं. वहीं बैंडेल फाड़ी की इंचार्ज दीपश्री सेनगप्ता का तबादला चंदननगर थाना में किया गया. लोगों का आरोप है कि दिलीप राम के हत्यारों को पकड़ने में पुलिस निष्क्रिय है. संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए पकड़ा गया, लेकिन इस मामले के असली आरोपी अब भी फरार है. निरुपम घोष को बारासात के डीआइबी का इंस्पेक्टर बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement