कोलकाता : राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के तहत आने वाले कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब मेरिट सूची निकाली जा रही है. कई कॉलेज तीन मेरिट सूची निकालेंगे. कुछ कॉलेजों ने फिलहाल एक ही सूची जारी की है. कलकत्ता विश्वविद्यालय से जुड़े सभी कॉलेजों में कक्षाएं 10 जुलाई से शुरू होंगी.
ऑल बंगाल प्रिंसिपल काउंसिल के सदस्य व नवबालीगंज महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. सुकमल दत्त ने बताया कि दाखिले की प्रक्रिया ऑनलाइन की गयी है, चयनित छात्रों की प्रथम, द्वितीय मेरिट सूची निकाली जायेगी. क्लास शुरू होने से पहले उनके डॉक्यूमेंट्स का वैरीफिकेशन होगा. एडमिशन टेस्ट के अंकों के आधार पर ही मेधावियों की सूची निकाली जायेगी. वैरीफिकेशन व एप्रूवल मिलने के बाद ही कॉलेज में छात्र प्रवेश कर पायेंगे.