18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में भाजपा-तृणमूल के बीच विवाद गहराया, शवों को रोके जाने के विरोध में बुलाया गया बंद

कोलकाता : उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में भाजपा के दो समर्थकों व तृणमूल कांग्रेस के एक समर्थक मौत के दूसरे दिन संदेशखाली में दिनभर तनाव बना रहा. भाजपा और तृणमूल प्रतिनिधिमंडल संदेशखाली जाकर मृतकों के परिजनों से मुलाकात की, लेकिन शाम को पुलिस ने भाजपा नेताओं को संदेशखाली में हिंसा में मारे गये दो […]

कोलकाता : उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में भाजपा के दो समर्थकों व तृणमूल कांग्रेस के एक समर्थक मौत के दूसरे दिन संदेशखाली में दिनभर तनाव बना रहा. भाजपा और तृणमूल प्रतिनिधिमंडल संदेशखाली जाकर मृतकों के परिजनों से मुलाकात की, लेकिन शाम को पुलिस ने भाजपा नेताओं को संदेशखाली में हिंसा में मारे गये दो भाजपा समर्थकों प्रदीप मंडल व सुकांत मंडल के शव को कोलकाता लाने से रोक दिया.

इसे लेकर मीनाखां के मालांचो मोड़ पर भाजपा और पुलिस के बीच लंबे समय तक तकरार हुई. भाजपा नेताओं ने मृतकों के शवों को सड़क पर ही अंतिम संस्कार की चेतावनी दे डाली, लेकिन बाद में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने घोषणा की कि मृतक मां की शारीरिक स्थिति को देखते हुए उन लोगों ने मानवीय कारणों से अपना फैसला बदल दिया है.

पुलिस की भूमिका के खिलाफ सोमवार को बशीरहाट सब डिवीजन में बंद बुलाया गया है. सोमवार को पूरे राज्य में काला दिवस का पालन किया जायेगा और 12 जून को कोलकाता में वेलिंगन स्क्वायर से लालबाजार पर धिक्कार जुलूस निकाला जायेगा. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा शव को कोलकाता ले जाने में बाधा दिये जाने के खिलाफ अदालत भी मामला किया जायेगा.

बाद में भाजपा समर्थकों व मृतक के परिजनों ने भाजपा समर्थकों के शव को संदेशखाली वापस ले गये और वहीं उनकी अंतिम संस्कार करने का निर्णय किया गया. उल्लेखनीय है कि रविवार को प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष के नेतृत्व में भाजपा नेताओं राहुल सिन्हा, लॉकेट चटर्जी, सायंतन बसु सहित अन्य नेताओं का प्रतिनिधिमंडल संदेशखाली गया था.

वहां भाजपा नेताओं ने पीड़ित परिवारों मुलाकात की तथा मृतकों के शव को लेकर कोलकाता रवाना हुए, लेकिन दो बार पुलिस ने उनके वाहनों को रोकने की कोशिश की, जिससे वे बच निकले, लेकिन रविवार की शाम को मीनाखां के मालांचो मोड़ पर पुलिस ने भाजपा नेताओं व शववाहिनी वाहन को रोक दिया.

पुलिस शवों को कोलकाता ले जाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि तृणमूल समर्थकों ने पार्टी समर्थक की हत्या कर दी है. पुलिस की उपस्थिति में हत्या की गयी है. कुल आठ लोगों की हत्या हुई है. इनमें से दो के शव मिले हैं तथा छह लोगों के शव अभी तक नहीं मिल पाये हैं. वे लोग मृतक के परिजनों की अनुमति से शवों को कोलकाता ले जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस इसकी अनुमति नहीं दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें