बुधवार और गुरुवार को तेज बारिश की संभावना
कोलकाता : दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में सोमवार से शुरू हुई बारिश के गुरुवार तक जारी रहने की संभावना है. सोमवार व मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश जबकि बुधवार और गुरुवार तेज बारिश की संभावना है. अलीपुर मौसम विभाग ने महानगर में बारिश की संभावना नहीं जतायी है. सोमवार को महानगर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा.
वहीं दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में भीषण गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है. गर्मी से अब तक अलग-अलग राज्यों को मिलाकर 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. राजस्थान के चुरू में पारा 50 को छू चुका है. सड़कों पर ठंडा पानी डालकर गर्मी के अहसास को कम करने का प्रयास किया जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, छह जून को मॉनसून केरल तट पर पहुंच सकता है. हालांकि शुरुआती 10 दिनों में मॉनसून की बारिश सामान्य से कम रह सकती है.
वर्ष 1954 के बाद इस साल पहली बार मॉनसून पूर्व बारिश भी सबसे कम 99 मिलीमीटर हुई है. केंद्र मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा कि मॉनसून आने के बाद उसकी रफ्तार धीमी रह सकती है. अनुमानों के मुताबिक 10 जून के बाद मॉनसून जोर पकड़ सकता है. इसलिए जून के शुरुआती 10 दिनों में मॉनसूनी बारिश के कम रहने के आसार हैं.