बंगाल को कंगाल कहकर अमित शाह ने राज्य का किया अपमान
कोलकाता : जो पिछले पांच वर्षों में राम मंदिर नहीं बना सके, वे विद्यासागर की मूर्ति बनाने की बात करते हैं. हमारे पास प्रमाण है, भाजपा के गुंडों ने ही ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति तोड़ी है. ये बातें डायमंड हार्बर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहीं. उन्होंने कहा कि ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति भाजपा के गुंडों ने ही तोड़ी और हमारे पास इसका प्रमाण भी है.
सुश्री बनर्जी ने कहा : देश के प्रधानमंत्री होकर नरेंद्र मोदी इतनी झूठ बोल रहे हैं कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने यह मूर्ति तोड़ी है. अगर तृणमूल कार्यकर्ताओं ने तोड़ी है, तो वह प्रमाण दें. अगर ये काम तृणमूल का हुआ, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगी और अगर भाजपा की होगी, तो नरेंद्र मोदी को कान पकड़कर उठक-बैठक करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बाहर से गुंडों को लेकर यहां दंगा लगाने की कोशिश कर रहे हैं. यूपी में भाजपा ने बाबा साहब अांबेडकर की मूर्ति तोड़ी और त्रिपुरा में सत्ता में आते ही लेनिन की मूर्ति तोड़ी.
उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव आते ही राम का नाम जपने लगती है. नरेंद्र मोदी जी पांच साल में राममंदिर नहीं बना सके और अब विद्यासागर की मूर्ति बनाने की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि अमित शाह ने बंगाल को कंगाल कहकर राज्य की जनता का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि आरएसएस के लोग वर्दी पहनकर घुस आये हैं और गांवों में गोलियां चला रहे हैं.
लोगों को बोल रहे है भाजपा को वोट दें. इसके लिए मां-बहन और युवाओं को एकजुट होकर रहना होगा. वे इवीएम भी बदलने की साजिश रचे हैं. यह सूचना दिल्ली से मिली है. नशीले पानी भी पिला सकते हैं, इसलिए आप सभी लोग नजर रखियेगा. 34 साल की वाममोर्चा की सरकार को सत्ता से हटाया और अब भाजपा को भी हटाकर रहेंगे. उन्होंने कहा कि मथुरापुर में नरेंद्र मोदी की सभा है, तो सिक्योरिटी दिख रही है.
सुरक्षा के लिहाज से एसपीजी मेरी सभा रद्द करने की योजना में थे. उन्होंने कहा कि कुलपी में लाजिस्टिक पार्क बन रहा है. उन्होंने कहा कि यूपी में युवक-युवतियों को एक साथ देखने पर गिरफ्तार कर लिया जाता है, आखिर क्यों? क्या युवक-युवती दोस्त नहीं हो सकते है? उन्होंने कहा कि अभिषेक भी दिल्ली की एक पंजाबी लड़की से प्रेम किया और फिर शादी की. उस लड़की के पीछे भी भाजपा षडयंत्र करके सोना मामले में फंसाने की कोशिश कर रही है.