कई राज्यों में नहीं खुलेगा भाजपा का खाता

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि लोकसभा चुनावों के पिछले पांच चरणों में खराब प्रदर्शन करने के बाद भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी वोटों के लिए बंगाल की तरफ देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी का आत्मविश्वास डगमगा रहा है, क्योंकि उनका चुनाव हारना तय है. उन्होंने लोगों से अपील […]
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि लोकसभा चुनावों के पिछले पांच चरणों में खराब प्रदर्शन करने के बाद भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी वोटों के लिए बंगाल की तरफ देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी का आत्मविश्वास डगमगा रहा है, क्योंकि उनका चुनाव हारना तय है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे भाजपा को वोट नहीं दें.
तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार नुसरत जहां के समर्थन में बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र के हासनाबाद में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा : भाजपा को संख्याबल कहां से मिलेगा. उत्तर प्रदेश में उसकी सीटें 73 से घटकर 13 या 17 पर आ जायेंगी. आंध्र प्रदेश, केरल, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, राजस्थान, पंजाब और ओड़िशा जैसे दूसरे राज्यों में पार्टी को एक भी सीट नहीं मिलेगी. मध्य प्रदेश में भी उसकी सीटें घटेंगी. वोटरों से भाजपा को वोट नहीं देने की अपील करते हुए ममता ने कहा : हम भाजपा को नहीं चाहते. वोटों के जरिये पार्टी को दरवाजा दिखायें. बंगाल में तृणमूल को सभी 42 सीटों पर जीत मिलनी चाहिए, इससे केंद्र में नयी सरकार के गठन में पार्टी का थोड़ा नियंत्रण रह सकेगा.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










