बोलपुर/नदिया : भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में बुधवार को वीरभूम जिले के ईलमबाजार, कमारपाड़ा स्थित मैदान और नदिया जिले के रानाघाट के ताहिरपुर के नेताजी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया.
सभा के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्य की सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभा के दौरान कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले तीन चरणों के मतदान के बाद साफ है कि पश्चिम बंगाल में दीदी का सूरज अस्त होना शुरू हो गया है. दीदी (ममता बनर्जी) को अब सत्ता खोने का भय सताने लगा है.
बंगाल का कोना-कोना बोल रहा है, सिंडिकेट का सिंहासन डोल रहा है. दीदी समझ गयी हैं कि वो जितनी मुसीबतें खड़ी करेंगी, उतनी ही ज्यादा ताकत से राज्य में कमल खिलने वाला है. उन्होंने राज्यवासियों से गुंडों और उनके अत्याचार के खिलाफ डटकर खड़ा होने का आह्वान किया है. यदि किसी के पास गुंडातंत्र की ताकत है तो भाजपा के साथ लोकतंत्र की शक्ति है. यहां पश्चिम बंगाल में भी चौकीदार के प्रचार का भय सता रहा है.
प्रधानमंत्री ने दावा किया है कि 23 मई को चुनाव के नतीजे आने वाले हैं और फिर एक बार मोदी सरकार आयेगी, लेकिन 23 मई के बाद राज्य में तृणमूल कांग्रेस की सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जायेगी. कथित तौर पर भाजपा के समर्थन में भारी मतदान को देखते हुए तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी बौखला गयी हैं. यही वजह है कि गत मंगलवार को हुए मतदान के दौरान राज्य के विभिन्न जगहों पर हिंसक घटनाएं हुईं.
वर्ष 2009 में हुए चुनाव के दौरान ममता बनर्जी ने कथित तौर पर राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की थी. सेना के नेतृत्व में मतदान कराने की मांग की थी. तृणमूल कांग्रेस ने परिवर्तन का नारा देते हुए राज्य की सत्ता पर आसीन हुई. लेफ्ट और कांग्रेस का इतने दशकों के शासन के बाद राज्य के लोगों ने दीदी के शासन पर भरोसा किया. लेकिन दीदी ने क्या दिया? घुसपैठ और दादागिरी को टॉप गियेर पर डाला और पश्चिम बंगाल के विकास में स्पीड ब्रेकर लगा दिया.
बंगाल में कोई काम है क्या जो तोलाबाजी (रंगदारी), दादा लोग को हिस्सा दिये बिना होता है? आरोप के अनुसार राज्य की मौजूदा सरकार ने लोगों के वर्तमान ही नहीं भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है और केंद्र सरकार की ओर दी जाने वाली सुविधाओं भी तोलाबाजी होती है. गरीबी राशन कार्ड में भी तोलाबाजी नहीं छोड़ते हैं. आरोप के अनुसार वाममोरचा के शासनकाल से भी बदतर हालत राज्य की अभी हो गयी है. राज्य में सारधा, रोजवैली कांड का जिक्र करते हुए उन्होंने अल्टीमेटम दिया है कि केंद्र में भाजपा के दोबारा सत्ता में आने के बाद उन तमाम लोगों को नहीं बख्शा जायेगा जिनके दामन तक चिटफंड कांड की आंच पहुंची है.
चिटफंड कांड के हर पीड़ितों के आंसू का हिसाब लिया जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गुरुदेव रवींद्र नाथ टैगोर की भूमि शांतिनिकेतन को गुंडों ने अशांत कर दिया है. गुरुदेव ने ऐसे समाज की कल्पना की थी, जहां हर कोई माथा ऊंचा करके चल सके. गुरुदेव के उस सपने का क्या हुआ? जहां दुर्गापूजा, रामनवमी के त्योहार डर-डर के मनाये जाते हों. जहां घर खरीदना हो, बेचना हो, हर काम के लिये यहां सिडिंकेट के सामने हाथ जोड़ना पड़ता हो ऐसे बंगाल की कल्पना गुरुदेव ने नहीं की थी.
पश्चिम बंगाल में इस लोकसभा चुनाव में अपना पहला वोट डालने वाले बेटा-बेटी दीदी की दादागिरी नहीं चाहते बल्कि भारत की जय जयकार चाहते हैं. उन्होंने युवाओं से कहा उनका चौकीदार विकास की दिशा में काम कर रहा है. देश की 130 करोड़ जनता की आवाज दूसरे देश तक पहुंची है.
विदेश यात्रा पर सवाल उठाने वाले असली बात समझें. पांच वर्षों के पहले किसी भी मुद्दे पर दूसरे देश का समर्थन जुटाने में दम फूल जाता था. आज दुनिया के देशों का समर्थन भारत के साथ है. जो देश पहले भारत महंगे दामों में गैस, तेल बेचते थे. 20-20 साल के समझौते पड़े थे. लेकिन भाजपा की सरकार आने के बाद उनसे बातचीत की गयी. उन करारों पर पुन: चर्चा की गयी.
दोस्ताना तरीके से दाम कम कराये. यह भारत की बढ़ती ताकत का ही असर है. अनेक देशों ने भारत के साथ समझौता किया है कि यदि उनकी देशों में कोई भारतीय पैसे रखेगा तो रियल टाइम में वह जानकारी देश को मिलेगी. ऐसे में कालेधन पर अंकुश लगेगा. सऊदी अरब भारत के साथ अपनी दोस्ती में 800 से ज्यादा भारतीय कैदियों को रिहा करता है. यह भारत की ताकत का असर है.
उन्होंने जनसभा में मौजूद जनसमूह से कहा कि देश में जनता की चौकीदार की ही सरकार है जिसने आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारा लेकिन विरोधी तो आतंकियों के समर्थन में ही आंसू बहा रहे हैं. सर्जिकल स्ट्राइक पर प्रश्न उठाये जाते हैं. एयर स्ट्राइक का सबूत मांगा जाता है. केंद्र सरकार द्वारा गरीब तबकों के लिए शुरू की गयी आयुष्मान भारत योजना को राज्य में तृणमूल कांग्रेस की सरकार ने बंगाल में ताला मार दिया जिससे गरीब लाभान्वित नहीं हो पा रहे हैं.
केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान योजना से पश्चिम बंगाल के किसानों के खाते में रुपये जमा कराना चाहती है मगर राज्य की सरकार ने किसानों की सूची ही नहीं दी. इससे साफ है कि बंगाल सरकार गरीबों और किसानों की कितनी हितैषी है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय परियोजनाओं को दीदी बंगाल में अपने नाम से चला रही हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि ऐसा लगता है कि हर कोई प्रधानमंत्री बनना चाहता है, जो पार्टी 20 या 25 सीटों पर चुनाव लड़ रही है वह भी प्रधानमंत्री के पद पर दावा करना चाहती है. जनता से समर्थन मांगते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि इस बार भाजपा के सत्ता में आने के बाद एनआरसी के जरिये घुसपैठियों की पहचान कर उपर्युक्त कदम उठाये जायेंगे. साथ ही वर्ष 2022 तक देश के हर गरीब परिवार के पास पक्का मकान होगा.
आरोप के अनुसार तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस और वामपंथी दलों के मजबूत होने से सिंडिकेट राज मजबूत होगा. इस बाबत उन्होंने लोगों से भाजपा का समर्थन करने की अपील की.