भाजपा उम्मीदवार रंतिदेव सेनगुप्ता के समर्थन में भाजपा सांसद व भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी ने किया रोड शो
हावड़ा : बंगाल में तृणमूल मां-माटी-मानुष का नारा लगाकर सत्ता में आयी थी लेकिन अब वहीं अब विलाप कर रहे हैं. ये बातें भाजपा उम्मीदवार रंतिदेव सेनगुप्ता के समर्थन में हावड़ा पहुंचे भाजपा सांसद व भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी ने कहीं.
गुरुवार को दानिश शेख लेन बस स्टैंड से एक रोड शो का आयोजन किया गया जो शिवपुर के विभिन्न इलाकों से गुजरा. इसमें मनोज तिवारी, भाजपा नेता उमेश राय, चंद्रशेखर बसोटिया और जिला अध्यक्ष सुरजीत साहा सहित अन्य उपस्थित रहे. इस दौरान आयोजित एक जनसभा के दौरान मनोज तिवारी ने राज्य की जनता से कमल निशान में वोट देकर फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि राज्य का माहौल मोदीमय हो गया है.
पूरे बंगाल में जय श्री राम, भारत माता की जय के नारे लग रहे हैं. 30 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए हमलोगों ने कमर कस ली है. राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार सभी मायनों में विफल रही है. केंद्र सरकार की ओर से लागू की गयी स्वास्थ्य योजना सभी राज्यों में शुरू हो गयी है, लेकिन बंगाल की जनता इस योजना से अभी तक वंचित है. सिर्फ यही योजना नहीं, बल्कि केंद्र सरकार की कई ऐसी योजनाएं हैं, जो अब तक यहां लागू नहीं की गयी हैं. बंगाल की जनता सब देख रही है.
राहुल गांधी के 72 हजार रुपये दिये जाने के बारे में उन्होंने कहा कि कांग्रेस 60 साल तक सत्ता में रही. उस समय उनको 72 हजार रुपये देने की बात याद नहीं आयी. कांग्रेस ने हमेशा देश की जनता को गुमराह किया है. छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में कांग्रेस अपना कितना वायदा निभा रही है, यह सब देख रहे हैं. प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी ने तो देश की जनता को बहुत कुछ दिया है और आनेवाले दिनों में बहुत कुछ देंगे. उन्होंने कहा कि मुझे शिकायत मिली है कि यहां चुनाव के दिन हिंसा होती है. मैं चुनाव आयोग से आग्रह करता हूं कि इस मसले को गंभीरता से देखे.