कोलकाता : फेमिना मिस इंडिया के फाइनल राउंड के लिए पश्चिम बंगाल से नेहा झा, सुष्मिता रॉय व मधुमिता दास का चयन किया गया. इस अवसर पर फैशन एट बिग बाजार में ऑडिशन प्रक्रिया संपन्न हुई.
इसकी निर्णायक मंडली में एफबीबी कलर्स फेमिना मिस इंडिया 2018, प्रार्थना सरकार, नामचीन फैशन डिजाइनर स्नेहाशीष भट्टाचार्य व मॉडल मोहम्मद इकबाल शामिल थे. उल्लेखनीय है कि इसका फाइनल मुंबई में 15 जून को होगा जिसमें देशभर से चयनित मॉडलों में से एक को फेमिना मिस इंडिया का खिताब दिया जायेगा.