कोलकाता : लोकसभा चुनाव से पहले बड़ाबाजार में आयकर विभाग की छापेमारी में एक बड़े हवाला कारोबार का पर्दाफाश हुआ है. गुरुवार को आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने 4.13 करोड़ की नकदी व सोना जब्त किये हैं. बताया गया है कि 1.5 करोड़ नकद और आठ किलो सोना, जिसकी कीमत 2.63 करोड़ रुपये है, बरामद किया गया है. गौरतलब है कि चुनाव की घोषणा के बाद से राज्य में अब तक 30 करोड़ से अधिक की नकदी व सोना जब्त किया जा चुका है.
आयकर अधिकारी गुरुवार दोपहर बड़ाबाजार के जमुनालाल बजाज स्ट्रीट और पोस्ता लोहापट्टी सहित तीन स्थानों पर छापेमारी करने पहुंचे. अधिकारियों ने कारोबारी के केशवराम कटरा कॉम्प्लेक्स के चौथे तल्ले पर स्थित दफ्तर को सील कर तलाशी ली. इस दौरान भारी पुलिस बल का इंतजाम किया गया था.
माना जा रहा है कि करोड़ों की कर चोरी सामने आ सकती है. आयकर अफसर अभी साफ तौर पर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं. छापेमारी एक से दो दिन तक जारी रह सकती है. आयकर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चुनाव के दौरान विभाग के अधिकारी दिन-रात मुस्तैद रहते हैं. हम ऐसे रुपयों की जानकारी ले रहे हैं जिनका इस्तेमाल चुनावों के मकसद से हवाला के जरिये महानगर पहुंच रहा है.
गुरुवार को बड़ाबाजार से चार करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी व सोना बरामद हुआ है. हो सकता है यह हवाला का पैसा है. ऐसा लगता है कि इसका इस्तेमाल चुनावों में भी होने वाला था.