कोलकाता : बंगाल में एक समय गणतंत्र के लिए शोर मचाने वालीं ममता बनर्जी के ही शासन काल में आज बंगाल में गणतंत्र नहीं है. ये बातें भाजपा नेता मुकुल राय ने कहीं.
Advertisement
तृणमूल कांग्रेस के शासन में बंगाल में गणतंत्र नहीं : मुकुल
कोलकाता : बंगाल में एक समय गणतंत्र के लिए शोर मचाने वालीं ममता बनर्जी के ही शासन काल में आज बंगाल में गणतंत्र नहीं है. ये बातें भाजपा नेता मुकुल राय ने कहीं. शनिवार को उत्तर 24 परगना जिले के पलता में एक सभा के दौरान उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी खुद वामपंथियों के शासन […]
शनिवार को उत्तर 24 परगना जिले के पलता में एक सभा के दौरान उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी खुद वामपंथियों के शासन काल में बंगाल में गणतंत्र बचाने के लिए आंदोलन करती थीं और मैंने साथ मिलकर लड़ाई लड़ी थी,
लेकिन आज तृणमूल की सरकार में राज्य में गणतंत्र नहीं है. नोआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव के समय मोहनपुर और शिउली ग्राम पंचायत में आम लोग अपना वोट तक नहीं डाल पाये थे.
350 सीट पाकर सत्ता में आयेंगे मोदी: अर्जुन
बैरकपुर के भाजपा प्रत्याशी अर्जुन सिंह ने दावा किया कि केंद्र में भाजपा की सरकार 350 सीट पाकर पुन: सत्ता में आयेगी. मोदी जी पुन: सत्ता में आयेंगे. उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए तृणमूल पर कटाक्ष कर कहा कि घास-फूल का कोई मोल नहीं है,
यह किसी काम के लिए लायक नहीं है. बंगाल का प्रमुख त्योहार दुर्गापूजा है और हमलोग कमल फूल चढ़ाकर पूजा करते हैं. कमल फूल का हर जगह उपयोग है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement