कोलकाता : 10 मार्च को लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से लेकर अब तक कोलकाता पुलिस महानगर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर कुल दो करोड़ 61 लाख रुपये जब्त कर चुकी है.
Advertisement
चुनाव के मद्देनजर छापेमारी में तेजी ला रही कोलकाता पुलिस, 2018 में जनवरी से दिसंबर तक 96 हथियार व 148 कारतूस हुए थे जब्त
कोलकाता : 10 मार्च को लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से लेकर अब तक कोलकाता पुलिस महानगर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर कुल दो करोड़ 61 लाख रुपये जब्त कर चुकी है. महानगर के बड़ाबाजार, पोस्ता, न्यू मार्केट, बऊबाजार जैसे इलाकों से इन रुपयों को जब्त किया गया है. कोलकाता पुलिस के संयुक्त […]
महानगर के बड़ाबाजार, पोस्ता, न्यू मार्केट, बऊबाजार जैसे इलाकों से इन रुपयों को जब्त किया गया है. कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि चुनाव की घोषणा के बाद ही आम तौर पर नगदी रुपयों की लेनदेन बढ़ जाती है.
कोलकाता पुलिस के वाच सेक्शन के अलावा सभी थानों को निगरानी रखने को कहा गया था. इसी कड़ी में अबतक यह रुपये जब्त हुए हैं.
सिर्फ रुपये ही नहीं, जनवरी से लेकर मार्च तक कोलकाता पुलिस के विभिन्न इलाकों से कुल 193 हथियार व 290 राउंड कारतूस जब्त किया गया है.
इसमें जनवरी में 135 फायर आर्म्स व 117 कारतूस, फरवरी महीने में 29 आर्म्स व 18 कारतूस व मार्च में 21 आर्म्स व 26 कारतूस व 15 क्रुड बम जब्त किया गया है.
गत वर्ष 2018 में जनवरी से दिसंबर तक 96 हथियार व 148 कारतूस जब्त किया गया था. इसके अलावा चुनाव की घोषणा से लेकर अबतक शहर में 1654 लाइसेंसी रिवॉल्वर भी जमा किये जा चुके हैं.
श्री त्रिपाठी का कहना है कि चुनाव का समय सामने आने के पहले ही पुलिस की तरफ से सक्रियता काफी बढ़ा दी गयी है. जिससे किसी भी तरह की बेहिसाबी रकम को तुरंत जब्त किया जा सके.
2400 सरकारी कर्मचारियों को नोटिस
कोतकाता : लोकसभा चुनाव में काम काज को लेकर सरकारी कर्मचारियों के लिए उत्तर 24 परगना जिला प्रशासन की तरफ से प्रशिक्षण शिविर चलाया जा रहा है. गत शुक्रवार को प्रशिक्षण के दौरान कई कर्मचारी अनुपस्थित थे.
इस कारण उत्तर 24 परगना जिला प्रशासन ने 2400 सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने के लिए शो कॉज नोटिस जारी किया.
सूत्रों ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से अनुपस्थित कर्मचारियों के लिए दुबारा प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जायेगी. इस दौरान अगर कोई कर्मचारी अनुुपस्थित रहता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया गया है. मालूम हो कि दमदम व बैरकपुर लोकसभा केंद्र में चुनाव के दौरान 12 हजार कर्मचारियों को काम पर लगाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement