दो बैग में भरे हुए थे रुपये, ब्रेबर्न रोड में गणेश मार्केट के पास से हुई गिरफ्तारी
Advertisement
बड़ाबाजार से 35 लाख की नकदी संग एक गिरफ्तार
दो बैग में भरे हुए थे रुपये, ब्रेबर्न रोड में गणेश मार्केट के पास से हुई गिरफ्तारी गिरफ्तार आरोपी ओड़िशा का रहनेवाला, हो रही पूछताछ आयकर विभाग व चुनाव आयोग को पुलिस ने दी सूचना कोलकाता : बड़ाबाजार से 35 लाख रुपये के साथ एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी का नाम […]
गिरफ्तार आरोपी ओड़िशा का रहनेवाला, हो रही पूछताछ
आयकर विभाग व चुनाव आयोग को पुलिस ने दी सूचना
कोलकाता : बड़ाबाजार से 35 लाख रुपये के साथ एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी का नाम प्रमोद कुमार शर्मा (52) है. वह ओडिशा के तालचेर का रहनेवाला है. उसे ब्रेबर्न रोड के गणेश मार्केट के पास से गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से जब्त रुपये में पांच सौ व दो हजार के नोट हैं. रुपये दो बैगों में मौजूद थे.
कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि बड़ाबाजार थाने की पुलिस को सूचना मिली कि ओड़िशा से बेहिसाबी मोटी रकम के साथ एक व्यक्ति बड़ाबाजार आया है. वह इस रुपये को किसी अन्य के हवाले करनेवाला है.
इस जानकारी के बाद लालबाजार के वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी गयी. इसके बाद संयुक्त अभियान चला कर ब्रेबर्न रोड के गणेश मार्केट के पास प्रमोद कुमार शर्मा नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. वह इतने रुपये कहां से लाया और किसे यह रुपये सौंपनेवाला था, इन सवालों का वह कोई सही जानकारी नहीं दे पाया. न ही वह कोई दस्तावेज दिखा पाया. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
हवाला के रुपये की सप्लाई करने आया था महानगर :
प्राथमिक बयान पर अनुमान लगाया जा रहा है कि हवाला के रुपये की सप्लाई करने ही वह महानगर आया था. जब्त रुपये की जानकारी आयकर विभाग व चुनाव आयोग को दे दी गयी है.
चुनाव के मद्देनजर पुलिस कर रही सघन तलाशी :
गौरतलब है कि चुनाव की घोषणा के बाद से ही महानगर के विभिन्न इलाकों से बेहिसाबी रुपये की धरपकड़ के लिए पुलिस का अभियान जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement