मोदी हटाओ, देश बचाओ का किया आह्वान
Advertisement
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा- जो राफेल की फाइलें नहीं बचा पाये, वे देश को क्या बचायेंगे
मोदी हटाओ, देश बचाओ का किया आह्वान नयी सरकार आतंकवाद पर लगायेगी लगाम कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लोकसभा चुनाव प्रचार का बिगुल फूंका. शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस की ओर से कोलकाता के श्रद्धानंद पार्क से धर्मतल्ला के डोरिना क्राॅसिंग तक जुलूस निकाला गया. धर्मतल्ला में जुलूस की […]
नयी सरकार आतंकवाद पर लगायेगी लगाम
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लोकसभा चुनाव प्रचार का बिगुल फूंका. शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस की ओर से कोलकाता के श्रद्धानंद पार्क से धर्मतल्ला के डोरिना क्राॅसिंग तक जुलूस निकाला गया.
धर्मतल्ला में जुलूस की समाप्ति के बाद सुश्री बनर्जी ने ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ का आह्वान करते हुए कहा कि लोकसभा के पहले ‘युद्ध-युद्ध’ खेला जा रहा है. देश में पठानकोट, ऊरी और पुलवामा में आतंकी हमले हुए थे, जबकि सरकार के पास खुफिया जानकारी थी. उसके बावजूद कोई कदम नहीं उठाये गये. जवानों की जान गयी, इसके लिए कौन जिम्मेदार है. राफेल की फाइलें चोरी हो गयीं. सरकार उसे बचा कर नहीं रख पायी, तो देश की रक्षा कैसे करेगी?
उन्होंने आह्वान किया कि चुनाव में मोदी-अमित शाह को पराजित करें और देश को बचायें. नयी सरकार उग्रवाद का समाधान करेगी और कश्मीर में शांति लाने की हर कोशिश की जायेगी. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के समय देश में आतंकी गतिविधियां बढ़ी हैं, जबकि नोटबंदी के समय कहा गया था कि इससे आतंकी गतिविधियों पर रोक लगेगी.
उन्होंने कहा कि महिलाओं के कल्याण और रोजगार सृजन के मामले में बंगाल एक नंबर है. देश के संसद में महिलाओं के लिए 35 फीसदी आरक्षण का प्रावधान नहीं किया जा सका, लेकिन लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के सांसदों में 35 फीसदी महिला हैं. कन्याश्री, रूपश्री जैसी योजनाएं शुरू करके महिलाओं को स्वनिर्भर बनाया गया है. 100 दिनों के काम में भी 48 फीसदी महिलाओं की भागीदारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement