30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साईं बाबा के नगर भ्रमण में उमड़े हजारों लोग

कोलकाता : भूकैलाश सेवा संस्थान ने शनिवार को पालकी में साईं बाबा का नगर भ्रमण कराया जिसमें संस्था के सदस्यों के साथ हजारों श्रद्धालु शामिल हुए. कार्यक्रम में उपस्थित संस्था के सभापति व एमआइसी रामप्यारे राम ने कहा कि इतनी भारी संख्या में लोगों के शामिल होने से प्रसन्नता हो रही है. यह केवल धार्मिक […]

कोलकाता : भूकैलाश सेवा संस्थान ने शनिवार को पालकी में साईं बाबा का नगर भ्रमण कराया जिसमें संस्था के सदस्यों के साथ हजारों श्रद्धालु शामिल हुए. कार्यक्रम में उपस्थित संस्था के सभापति व एमआइसी रामप्यारे राम ने कहा कि इतनी भारी संख्या में लोगों के शामिल होने से प्रसन्नता हो रही है.

यह केवल धार्मिक संस्थान ही नहीं सामाजिक संस्थान के रूप में प्रतिष्ठित होगा. संस्था के उपसभापति अमित कुमार मोदी ने कहा कि वे बाबा की प्राण प्रतिष्ठा को देखने के लिए उत्सुक हैं. संस्था के महासचिव कृष्णा कुमार साव ने कहा कि सभी देवताओं के आह्वान के साथ वेदी पूजन व समग्र पूजन किया गया.

उन्होंने बताया कि बाबा को शिरडी में या कहीं भी जहां उनकी प्रतिमा स्थापित है वहां बाबा को पालकी में बैठा कर नगर भ्रमण कराया जाता है, ताकि जो मंदिर नहीं आ पा रहे हों, उन्हें बाबा के दर्शन हो जाय. उन्होंने बताया कि बाबा के पालकी भ्रमण में हजारों बच्चों, बुजुर्गों व महिलाओं ने भाग लिया. श्री साव ने रविवार के कार्यक्रम की सूचना देते हुए कहा कि इस दिन साईं बाबा की प्राण प्रतिष्ठा होगी और शाम को संध्या भजन.

संस्था के कोषाध्यक्ष रोहित महतो ने कहा कि बाबा की पालकी यात्रा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी कार्यकर्ताओं ने पूरी मेहनत की है. महिला कार्यकर्ता राखी साव ने कहा कि वो संस्था के माध्यम से गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देना चाहती हैं. उन्होंने बताया सभी पूजा विधि संस्था के महासचिव कृष्णा साव व उनकी धर्म पत्नी प्रीति साव, उनके पिता रामाश्रय साव व कलावती देवी ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में हरिशंकर साव( छट्टू जी), गणेश प्रसाद, शंभुनाथ चौधरी(माया), हरिंद्र प्रसाद साव, श्याम सुंदर गुप्ता, किशन माहतो, चंदन महतो, विकास सिंह, अनिल पासवान, मनीष सिंह, मनोज सिंह, अमरजीत कुमार, महात्मा सिंह, मोहन साव, बसंत साव, नंद कुमार साव, अजीत कुमार साह, रामचंद्र महतो, गणेश प्रसाद व रेशमी प्रसाद, कार्तिक प्रसाद व सुषमा प्रसाद, राधिका, पूजा पासवान, सीमा साव, स्नेहलता चक्रवर्ती, गुड्डी चौधरी, राधिका माइती, सोनी प्रसाद, बानी राय, प्रेम कुमार साह, बबलू गुप्ता, विकास, मीरा देवी, संदीप जायसवाल, बसंत साव, मोहन प्रसाद, प्रियांशु साह और मिंटू तिवारी का योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें