12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोलकाता : आयकर विभाग को सुजन ने सौंपी सूची, किया दावा – तृणमूल के कई नेताओं व मंत्रियों के पास आय से अधिक संपत्ति

कोलकाता : विधानसभा में वाम परिषदीय दल और माकपा नेता डॉ सुजनचक्रवर्ती ने तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं और मंत्रियों के पास आय से अधिक संपत्ति होने का कथित दावा करते हुए एक सूची आयकर विभाग को सौंपी है. हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि आयकर विभाग की ओर से नहीं की गयी है. सूत्रों […]

कोलकाता : विधानसभा में वाम परिषदीय दल और माकपा नेता डॉ सुजनचक्रवर्ती ने तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं और मंत्रियों के पास आय से अधिक संपत्ति होने का कथित दावा करते हुए एक सूची आयकर विभाग को सौंपी है. हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि आयकर विभाग की ओर से नहीं की गयी है.

सूत्रों के अनुसार गुरुवार को धर्मतल्ला स्थित आयकर विभाग के पूर्वी क्षेत्रीय मुख्यालय पहुंचकर डॉ सुजन चक्रवर्ती ने विभाग के समक्ष दावा किया कि तृणमूल के कई नेताओं, मंत्रियों और विधायकों के पास आय से अधिक की संपत्ति है. आयकर भवन से निकलकर डॉ सुजन चक्रवर्ती ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने आयकर के पूर्वी क्षेत्रीय निदेशक को एक सूची सौंपी है, जिसमें उन सभी नेताओं के नाम हैं, जिनके पास कथित तौर पर आय से अधिक संपत्ति है.

आरोप के अनुसार राज्य जैसे गैरकानूनी संपत्ति का कारखाना बन गया हो. आय से अधिक संपत्ति रखनेवाले मामले की सटीक जांच व जरूरत पड़ने पर उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. माकपा नेता का कहना है कि चुनाव आयोग के पास इन नेताओं और मंत्रियों ने पहले जो दस्तावेज जमा किये हैं और इस बार जो दस्तावेज जमा करेंगे, उसे मिलाकर देखने पर स्थिति स्पष्ट हो जायेगी.
उनका दावा है कि आयकर विभाग के पास जो दस्तावेज जमा कराये गये हैं, वे उपरोक्त मामले की जांच में मददगार साबित होंगे. उपरोक्त मुद्दे को लेकर माकपा नेता ने इडी को भी जांच करने का आग्रह किया है.
अन्य मुद्दे पर बातचीत करते हुए माकपा नेता ने लोकसभा चुनाव से पहले प्रस्तावित महागठबंधन की कोशिश की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी महागठबंधन की कोशिशों में लगे हुए हैं, लेकिन कौन प्रधानमंत्री बनेगा इस लड़ाई का लाभ भाजपा को पहुंचानेवाली है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel