11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता पुलिस कमिश्नर से सीबीआइ ने की पूछताछ

सारधा चिटफंड घोटाला. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर शिलांग में पेशी आज फिर राजीव कुमार से हो सकती है पूछताछ सीबीआइ ने तृणमूल कांग्रेस से निष्कासित पूर्व सांसद कुणाल घोष को भी किया है तलब सीपी और कुणाल को आमने-सामने कराया जा सकता है शिलांग /कोलकाता/नयी दिल्ली : सीबीआइ ने चिटफंड घोटाले के सिलसिले में […]

सारधा चिटफंड घोटाला. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर शिलांग में पेशी

आज फिर राजीव कुमार से हो सकती है पूछताछ
सीबीआइ ने तृणमूल कांग्रेस से निष्कासित पूर्व सांसद कुणाल घोष को भी किया है तलब
सीपी और कुणाल को आमने-सामने कराया जा सकता है
शिलांग /कोलकाता/नयी दिल्ली : सीबीआइ ने चिटफंड घोटाले के सिलसिले में कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से शिलांग स्थित अपने कार्यालय में पूछताछ की. रविवार को उनसे एक बार फिर पूछताछ होगी. कुमार पर घोटाले के सबूतों को नष्ट करने का आरोप है. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जांच में सीबीआइ का सहयोग करने का निर्देश दिया था. इस बीच जांच एजेंसी ने तृणमूल कांग्रेस से निष्कासित पूर्व सांसद कुणाल घोष को भी बुलाया है.
इससे पहले पुलिस कमिश्नर कुमार अपने वकील विश्वजीत देब व वरिष्ठ आइपीएस अफसर जावेद शमीम व मुरलीधर शर्मा के साथ सुबह 11 बजे सीबीआइ दफ्तर पहुंचे. इसके बाद कुमार के वकील व दो आइपीएस अफसरों को सीबीआइ कार्यालय से बाहर जाने को कहा गया. मेघालय की राजधानी में ओकलैंड इलाका स्थित अति सुरक्षा वाले सीबीआइ कार्यालय में कुमार से सारधा घोटाले के संबंध में पूछताछ हुई. इसके लिए सीबीआइ के तीन वरिष्ठ अधिकारी दिल्ली से शुक्रवार को पहुंचे थे. कुमार से लगभग साढ़े सात घंटे पूछताछ की गयी.
सूत्रों के अनुसार, पूछताछ के दौरान कई सवालों के जवाब से सीबीआइ अधिकारी संतुष्ट नहीं हुए हैं. सीबीआइ की ओर से 10 फरवरी यानी रविवार को भी कोलकाता पुलिस के अधिकारी राजीव कुमार से दोबारा पूछताछ की जायेगी. इधर, इसी दिन शिलॉन्ग में ही तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद कुणाल घोष से भी पूछताछ की जायेगी. संभावना जतायी जा रही है कि कोलकाता पुलिस के आयुक्त और तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद कुणाल को आमने-सामने बैठा कर पूछताछ की जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें