कोलकाता : सारधा चिटफंड घोटाला मामले में पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम बुधवार को बारासात की विशेष अदालत में केस की सुनवाई के दौरान हाजिर नहीं हुईं. इस बात से नाराज न्यायाधीश ने फटकार लगाते हुए उन्हें आगामी 14 मार्च को कोर्ट में पेश होने का […]
कोलकाता : सारधा चिटफंड घोटाला मामले में पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम बुधवार को बारासात की विशेष अदालत में केस की सुनवाई के दौरान हाजिर नहीं हुईं. इस बात से नाराज न्यायाधीश ने फटकार लगाते हुए उन्हें आगामी 14 मार्च को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है.
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले सीबीआइ ने सारधा मामले में बारासात कोर्ट में नलिनी चिदंबरम के खिलाफ चार्जशीट जमा की थी. इस मामले में उन्हें बुधवार को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया गया था. लेकिन मामले की सुनवायी के दौरान नलिनी चिदंबरम व उनके वकील भी कोर्ट नहीं हाजिर हुए
बताया गया कि इस बात से नाराज अदालत के मुख्य न्यायधीश सोमनाथ चटर्जी ने एक बार तो नलिनी चिदंबरम के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी करने की बात कही, लेकिन फिर नयी तारीख देते हुए 14 मार्च को कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश दिया. गौरतलब है कि नलिनी चिदंबरम पर सुदीप्त सेन से एक करोड़ 44 लाख रुपये लेने का आरोप है. सूत्रों ने बताया कि सीबीआइ के वकील सीके सिंह ने इस बारे में कोर्ट के समक्ष अपना पक्ष रखा.