17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#CBIvsMamata कमिश्‍नर के घर पहुंची सीबीआई मामले में हाईकोर्ट पहुंची राज्य सरकार

– हाईकोर्ट ने कहा, मंगलवार को होगी मामले की सुनवाई – कोर्ट ने कहा- पूरे मामले को समझे बिना रोक लगाने का निर्देश जारी नहीं किया जा सकता कोलकाता : सारधा चिटफंड मामले में पूछताछ के लिए कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के घर पहुंची सीबीआई मामले को लेकर हाईकोर्ट के निर्देश के उल्लंघन करने […]

– हाईकोर्ट ने कहा, मंगलवार को होगी मामले की सुनवाई

– कोर्ट ने कहा- पूरे मामले को समझे बिना रोक लगाने का निर्देश जारी नहीं किया जा सकता

कोलकाता : सारधा चिटफंड मामले में पूछताछ के लिए कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के घर पहुंची सीबीआई मामले को लेकर हाईकोर्ट के निर्देश के उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए राज्य सरकार हाईकोर्ट में सीबीआई के खिलाफ पहुंची. सोमवार को हाईकोर्ट में एस. कांत प्रसाद की अदालत में राज्य सरकार की ओर से आवेदन लेकर पहुंचे एडवोकेट जनरल किशोर दत्त ने मामले पर सुनवाई के लिए गुहार लगायी, लेकिन हाईकोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई करने की बात कही.

इसके बाद ही राज्य सरकार की ओर से एडवोकेट जनरल किशोर दत्त ने मामले में आज ही सुनवाई की अर्जी रखी, लेकिन इधर सीबीआई की ओर से हाईकोर्ट में पहुंचे अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल कौशिक चंद्र ने उनका विरोध किया और अदालत में कहा कि हाईकोर्ट ने अपना स्टे आर्डर सिर्फ राजीव कुमार पर नहीं बल्कि तीन अन्य अधिकारियों पर दिया है, जिनमें पुलिस आयुक्त शामिल नहीं है, इसलिए इनके यहां पूछताछ के लिए जाने से हाईकोर्ट के निर्देश का कोई उल्लंघन नहीं किया गया है.

इसके बाद ही राज्य सरकार के पक्ष से एडवोकेट जनरल किशोर दत्त ने हाईकोर्ट में मंगलवार को सुनवाई होने से पूर्व तक सीबीआई द्वारा पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार पर पुन: इस तरह से कोई कदम उठाने पर रोक लगाने का निर्देश जारी करने की अर्जी रखी, जिसके बाद ही हाईकोर्ट ने साफ शब्दों में मना कर दिया और कहा कि जब तक पूरे मामले को समझा नहीं जा सकता है, तब तक ऐसा कुछ भी रोक नहीं लगाया जा सकता है. इसे पूरे मामले की सुनवाई मंगलवार को होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें