कोलकाता : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों को कोलकाता पुलिस की ओर से हिरासत में लिये जाने के बाद पश्चिम बंगाल में राजनीति गरमा गयी है. एक ओर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीबीआई और नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ धरने में बैठ गयी हैं, तो दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी सोमवार को ममता बनर्जी के खिलाफ बड़ा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. जिसमें केंद्रीय मंत्री भी शामिल हो सकते हैं.
* क्या है मामला
दरअसल सीबीआई के अधिकारी सारधा चिटफंड मामले में पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ के लिए उनके आवास पहुंची थी, लेकिन सीबीआई को पुलिस आवास के बाहर ही रोक दी. बाद में पुलिस बल ने सीबीआई अधिकारियों को करीब 3 घंटे तक हिरासत में रखा, बाद में उन्हें छोड़ दिया गया.
इधर सीबीआई पूछताछ की खबर मिलने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के आवास में घंटों बैठक की. बाद में कमिश्नर के आवास के बाहर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. जिसमें उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला किया और कहा कि बिना कोई वारंट के सीबीआई कैसे कमिश्नर के घर घूस सकती है.
* रैली रोकने को लेकर चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटायेगी भाजपा
इधर पश्चिम बंगाल में चुनावी रैली रोके जाने को लेकर भाजपा चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटायेगी. खबर है कि भाजपा के प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग के पास ममता बनर्जी के खिलाफ रैलियां रोके जाने की शिकायत करेंगे. गौरतलब हो कि रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रैली करने से रौका और उनके चापर को उतरने की इजाजत नहीं दी गयी, बाद में योगी ने फोन से रैली को संबोधित किया.
इसे भी पढ़ें…