मालदा : जिले के चांचल महकमा अंतर्गत रतुआ में कॉलेज की स्थापना की मांग करते हुए रतुआ के शिक्षा प्रेमियों ने जिला प्रशासन के मार्फत मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ज्ञापन प्रेषित किया है. प्रस्ताव के अनुसार रतुआ दो नंबर ब्लॉक अंतर्गत पुकुरिया ग्राम पंचायत के तहत कोकलामारी प्रमिलाबाला हाई स्कूल कैम्पस में कॉलेज की स्थापना का प्रस्ताव है.
शिक्षा प्रेमियों का कहना है कि उच्च शिक्षा के लिये रतुआ में एक भी कॉलेज नहीं है. इसलिये कॉलेज बनने से उच्च शिक्षा के लिये अवसर तैयार हो जायेंगे.
स्थानीय लोगों का कहना है कि रतुआ दो नंबर ब्लॉक में कॉलेज बेहद जरूरी है. यहां एक भी कॉलेज नहीं होने से विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिये रतुआ दो नंबर ब्लॉक से 35 किमी दूर सामसी कॉलेज जाना पड़ता है. बहुतों को मालदा या चांचल कॉलेज जाना पड़ता है. इससे आने जाने में अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ता है. इसके अलावा लंबी दूरी होने से आने जाने में थकावट भी होती है. उल्लेखनीय है कि कोकलामारी प्रमिलाबाला हाई स्कूल 22 बीघा जमीन में है. इसलिये यहां मजे में कॉलेज की स्थापना हो सकती है.
मालदा जिला परिषद के सभाधिपति गौड़चंद्र मंडल ने बताया कि रतुआ दो नंबर ब्लॉक में एक कॉलेज भी नहीं है. इसके चलते उच्च शिक्षा हासिल करने में तमाम तरह की दिक्कतें हैं. वहीं, कोकलामारी प्रमिलाबाला हाई स्कूल की जमीन में कॉलेज बन सकता है. मुख्यमंत्री को इस बारे में ज्ञापन दिया गया है.
कोकलामारी प्रमिलाबाला हाई स्कूल के प्रधान शिक्षक अंशुमान झा ने कहा कि हम लोगों ने भी कॉलेज की स्थापना को लेकर संपर्क किया है. शिक्षा विभाग से उन्हें प्रस्ताव भेजने के लिये सलाह दी थी. हमने ब्लॉक प्रशासन के मार्फत प्रस्ताव राज्य के उच्च शिक्षा विभाग को भेजा भी है. प्रस्ताव मंजूर होने पर कॉलेज की स्थापना का रास्ता साफ हो जायेगा.

