Advertisement
कोलकाता : इडी ने किया व्यवसायियों को तलब
कोलकाता : हवाला कारोबार में शामिल कंपनियों और व्यवसायियों पर नकेल कसने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (इडी) का अभियान जारी है. इसी अभियान के तहत गत 14 दिसंबर को महानगर के बड़ाबाजार समेत कई इलाकों में छापेमारी की गयी थी. छापेमारी के दौरान लाखों रुपये के साथ अवैध विदेशी मुद्राएं भी जब्त की गयी थीं. […]
कोलकाता : हवाला कारोबार में शामिल कंपनियों और व्यवसायियों पर नकेल कसने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (इडी) का अभियान जारी है. इसी अभियान के तहत गत 14 दिसंबर को महानगर के बड़ाबाजार समेत कई इलाकों में छापेमारी की गयी थी.
छापेमारी के दौरान लाखों रुपये के साथ अवैध विदेशी मुद्राएं भी जब्त की गयी थीं. साथ ही इडी अधिकारियों को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी हाथ लगे थे. सूत्रों की मानें, तो मामले की जांच के तहत इडी अधिकारियों ने कुछ व्यवसायियों को पूछताछ के लिए तलब किया है. इससे पहले भी कुछ लोगों से पूछताछ हो चुकी है. हालांकि इस बारे में आधिकारिक तौर पर इडी अधिकारियों ने कुछ नहीं कहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement