Advertisement
मालदा : लापता बेटे की तलाश में पोस्टर चिपका रही है मां
मालदा : जो काम पुलिस-प्रशासन का है, वह काम एक मां खुद कर रही है. उस मां का एकमात्र संतान खो गया है. बेटे की तलाश में वह खुद ही फोटो के साथ पोस्टर छपवाकर जगह-जगह चिपका रही है. पुलिस के पास गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने से कोई फायदा नहीं हुआ. इसलिए अब खुद […]
मालदा : जो काम पुलिस-प्रशासन का है, वह काम एक मां खुद कर रही है. उस मां का एकमात्र संतान खो गया है. बेटे की तलाश में वह खुद ही फोटो के साथ पोस्टर छपवाकर जगह-जगह चिपका रही है. पुलिस के पास गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने से कोई फायदा नहीं हुआ. इसलिए अब खुद ही बेटे की तस्वीर के साथ पोस्टर छपवाकर मालदा मेडिकल कॉलेज, थाना के आसपास सहित विभिन्न सार्वजनिक इलाकों में चिपका रही है.
जाबेदा बीबी (70) एक झोले में सैंकड़ों पोस्टर लेकर मालदा शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में चिपका रही है. वे ओल्ड मालदा थाना के महिषबाथानी ग्राम पंचायत के बड़कल इलाके के इस्लामपुर गांव में रहती है. उसने बताया कि उसका 31 वर्षीय बेटा तजबुर रहमान की खोज में वह 26 दिसंबर को मालदा मेडिकल कॉलेज के आउटडोर में इलाज के लिए आयी थी.
लौटते समय एक्सरे के कमरे के सामने भीड़ में बेटा कहीं खो गया. इसके बाद पूरे दिन तक वह बेटे को अस्पताल परिसर में खोजती रही. लेकिन वह नहीं मिला. आखिरकार ओल्ड मालदा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवायी.
लेकिन 12 दिनों बाद भी बेटे की कोई खबर नहीं मिल पायी है. उसने बताया कि पुलिस ने इस मामले में कोई रुची नहीं दिखायी तो मजबूरन उसे पोस्टर लगाना पड़ रहा है. वह रोज बेटे की तलाश में मेडिकल कॉलेज पहुंचती है.
ओल्ड मालदा केंद्र के विधायक अर्जुन हालदार ने बताया कि घटना काफी दुखद है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि पुलिस से पीड़िता के बेटे की खोज तेज करने को कहा जायेगा. उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की जायेगी.
वहीं ओल्ड मालदा थाना आईसी मानवेंद्र साहा ने बताया कि तजबुर रहमान नामक लड़के के लापता होने की शिकायत दर्ज हुई है. मामले की छानबीन जारी है. पुलिस लापता लड़के को खोजने की पूरी कोशिश कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement